Advertisment

JoSAA Counselling 2025: टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए सीट एलोकेशन 14 जून से, जानिए पूरी प्रक्रिया

JoSAA Counselling 2025 के तहत देशभर के 127 टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 जून को समाप्त हो गई। सीट अलॉटमेंट का पहला राउंड 14 जून को जारी होगा और पूरी प्रक्रिया 22 जुलाई तक चलेगी।

author-image
Suraj Kumar
IIT admission process
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। भारत के इंजीनियरिंगकॉलेजों में दाखिले के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) द्वारा आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया 12 जून 2025 को समाप्त हो गई है। इस काउंसलिंग में JEE Main और JEE Advanced 2025 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं। आवेदन और विकल्प भरने की प्रक्रिया joSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पूरी हो चुकी है।

JoSAA Counselling 2025 के माध्यम से उम्मीदवारों को देशभर के 127 प्रमुख तकनीकी संस्थानों में दाखिला मिलेगा। इनमें 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), IIEST शिबपुर, 26 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) और 46 सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (GFTI) शामिल हैं।

सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया और तिथियां

JoSAA काउंसलिंग में कुल 6 राउंड में सीटें आवंटित की जाएंगी। पहला सीट अलॉटमेंट 14 जून 2025 को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा। IIT में दाखिले के लिए अंतिम यानी छठा राउंड 16 जुलाई 2025 को जारी होगा। पूरी प्रक्रिया 22 जुलाई 2025 तक समाप्त हो जाएगी। अगर कोई उम्मीदवार सीट स्वीकार करने के बाद दाखिला नहीं लेना चाहता है तो वह पांचवें राउंड तक सीट वापस ले सकता है।

काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को अपनी पसंदीदा ब्रांच और कॉलेज भरने का मौका दिया गया था। यदि किसी उम्मीदवार ने विकल्प लॉक नहीं किए, तो अंतिम समय तक सेव किए गए विकल्प अपने आप लॉक हो गए। लॉक करने के बाद विकल्प में बदलाव केवल उम्मीदवार के अनुरोध और OTP सत्यापन के बाद ही संभव होगा।

लॉगिन और विशेष निर्देश

Advertisment

JEE Main 2025 के उम्मीदवारों को लॉगिन के लिए अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड की जरूरत होगी।

विदेशी नागरिक और OCI/PIO उम्मीदवार, जिन्होंने JEE Main नहीं दिया है, वे JEE Advanced डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल से लॉग इन कर सकते हैं।

JoSAA ने उम्मीदवारों को उनकी प्राथमिकताओं के अनुसार संभावित सीटों का अंदाजा लगाने के लिए दो मॉक सीट अलॉटमेंट भी कराए थे। इससे छात्रों को अपनी पसंद और अवसर का आकलन करने में मदद मिली। यह काउंसलिंग प्रक्रिया उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है जो IIT, NIT और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिले का सपना देख रहे हैं।

Advertisment
Advertisment