Advertisment

केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2025-26: कक्षा 2 से 12वीं तक Admission Start, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

प्रवेश प्रक्रिया में महत्वपूर्ण तिथियां शामिल हैं, जैसे कि प्रथम प्रोविजनल सूची अप्रैल महीने में जारी होगी और अंतिम प्रवेश तिथि जून तक रहेगी।

author-image
Ajit Kumar Pandey
KVS

KVS Admission 2025-26

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क ।

Education News : केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 2025-26 सत्र के लिए कक्षा 2 से 12वीं तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार ऑफलाइन मोड में हो रहे एडमिशन के लिए अभिभावकों को 2 से 11 अप्रैल 2025 तक फॉर्म जमा करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां 📅

प्रक्रियातिथि
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि11 अप्रैल 2025
प्रथम प्रोविजनल सूची17 अप्रैल 2025
प्रवेश प्रक्रिया18-21 अप्रैल 2025
अंतिम प्रवेश तिथि30 जून 2025
खाली सीटों पर प्रवेश31 जुलाई 2025 तक


किन कक्षाओं में मिलेगा प्रवेश ?

  • बालवाटिका 2 (KG)
  • कक्षा 2 से 10वीं तक
  • कक्षा 12वीं (11वीं के लिए अभी इंतजार करें)

कैसे भरें फॉर्म ?

ऑफलाइन प्रक्रिया: संबंधित केंद्रीय विद्यालय से फॉर्म लें और जमा करें।

दस्तावेज: जन्म प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो आदि।

आधिकारिक वेबसाइट:kvsangathan.nic.in पर अपडेट चेक करते रहें।

क्या है चयन प्रक्रिया ?

बालवाटिका और कक्षा 1: लॉटरी सिस्टम

कक्षा 2 से 8वीं: सीट उपलब्धता के आधार पर

कक्षा 9वीं और 11वीं: मेरिट लिस्ट

अभिभावकों के लिए सलाह

Advertisment
  • समय सीमा का ध्यान रखें, देरी से फॉर्म न जमा करें।
  • सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें।
  • विद्यालय प्रशासन से सीधे संपर्क कर किसी भी Confusion को दूर करें।
Education
Advertisment
Advertisment