Advertisment

NEET UG 2025 Result: अगर MBBS नहीं मिला तो क्या करें? जानें टॉप मेडिकल करियर विकल्प

हर साल लाखों छात्र MBBS या BDS में दाखिले का सपना देखते हैं, लेकिन सीटों की सीमित संख्या और कड़े कॉम्पटीशन के कारण सभी को मौका नहीं मिल पाता। हालांकि, मेडिकल फील्ड में MBBS और BDS के अलावा भी कई बेहतरीन करियर विकल्प मौजूद हैं।

author-image
Suraj Kumar
NEET UG 2025, result
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। NEET UG Result 2025 जारी हो चुका है। हर साल लाखों छात्र डॉक्टर बनने का सपना लेकर इस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS की सीटें बेहद सीमित हैं और मुकाबला बेहद कड़ा होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर MBBS नहीं मिला तो क्या मेडिकल करियर का सपना अधूरा रह जाएगा?

बिल्कुल नहीं! मेडिकल फील्ड में MBBS और BDS के अलावा भी कई ऐसे शानदार करियर ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें करियर बनाकर आप हेल्थकेयर सेक्टर में अपनी मजबूत पहचान बना सकते हैं। इन कोर्सेज में न सिर्फ कम फीस लगती है, बल्कि जल्दी रोजगार और अच्छा वेतन भी मिलता है।

NEET कम स्कोर वालों के लिए टॉप मेडिकल कोर्स

अगर आपका NEET स्कोर कम आया है और MBBS या BDS की सीट नहीं मिल पाई तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। मेडिकल और हेल्थकेयर फील्ड में आपके लिए कई विकल्प खुले हैं। इनमें शामिल हैं:

BSc Nursing (बीएससी नर्सिंग) – 4 साल का कोर्स, जिसमें हॉस्पिटल केयर और पब्लिक हेल्थ की ट्रेनिंग दी जाती है। 12वीं में PCB के साथ कम से कम 50% अंक जरूरी।

Advertisment

BAMS (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) – 5.5 साल का कोर्स, आयुर्वेदिक चिकित्सा में रुचि रखने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प। NEET स्कोर से दाखिला।

BPT (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) – 4.5 साल का कोर्स जिसमें शरीर की मूवमेंट थेरेपी और फिजिकल रिकवरी की ट्रेनिंग मिलती है।

BPharma (बैचलर ऑफ फार्मेसी) – 4 साल का कोर्स, दवाओं के निर्माण, रिसर्च और मार्केटिंग में करियर के लिए।

Advertisment

BSc Biotechnology और BSc Biomedical Science – रिसर्च और इनोवेशन पसंद करने वालों के लिए शानदार विकल्प।

BVSc & AH (वेटरनरी साइंस) – जानवरों के इलाज और पशुपालन के क्षेत्र में करियर के लिए।

BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) – अगर डॉक्टर बनना है तो BDS भी एक बेहतरीन विकल्प है, जिसमें डेंटल सर्जन बनने का मौका मिलता है।

NEET के बाद सही करियर का चुनाव कैसे करें?

Advertisment

रुचि पहचानें: आपको किस फील्ड में रुचि है – क्लिनिकल, रिसर्च या टेक्निकल?

बजट देखें: कुछ कोर्स जैसे नर्सिंग, BAMS और BPT अपेक्षाकृत किफायती हैं।

ग्लोबल स्कोप: विदेश में करियर बनाना चाहते हैं तो नर्सिंग, फार्मेसी और बायोटेक्नोलॉजी जैसे कोर्स चुनें।

कॉलेज का चयन: NIRF रैंकिंग, UGC/AICTE मान्यता और प्लेसमेंट रिकॉर्ड जरूर चेक करें।

NEET स्कोर कम होने का मतलब यह नहीं कि मेडिकल करियर का सपना खत्म हो गया। सही कोर्स और योजना के साथ आप मेडिकल सेक्टर में शानदार करियर बना सकते हैं।

 neet 2025 

neet 2025
Advertisment
Advertisment