Advertisment

सोशल मीडिया पर क्‍यों ट्रेंड कर रहा #SSCVendorFailure? फेस 13 एग्‍जाम कैंसल होने से भड़के छात्र

स्‍टाफ सिलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने 24 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित होने वाली Phase-13 परीक्षा को रद्द कर दिया है। परीक्षा रद्द होने से छात्रों ने सोशल मीडिया पर #SSCVendorFailure हैशटैग के साथ विरोध जताया है, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

author-image
Suraj Kumar
scc exam  (1)
Listen to this article
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। स्‍टाफ सिलेक्‍शन कमीशन ने 24 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित होने वाली Phase 13 परीक्षा को रद्द कर दिया है। आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी। इस परीक्षा के रद्द होने से छात्रों में आक्रोश है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ आवाज उठाई है। इस समय ट्विटर पर #SSCVendorFailure ट्रेंड कर रहा है। चयन सेवा आयोग ने तकनीकी कारणों को हवाला देकर इस परीक्षा को रद्द किया है। हालांकि ये परीक्षा चुनिंदा परीक्षा केंद्रों पर ही रद्द की गई है। 

अभ्‍यार्थिओं ने जताई नाराजगी 

परीक्षा रद्द होने से अभ्‍यार्थिओं में खासी नाराजगी है। उनका कहना है कि अगर एग्‍जाम रद्द करना है, तो आयोग को इसकी पूर्व सूचना देनी चाहिए। एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचने के बाद ही अभ्‍यार्थिओं को इसकी जानकरी मिली। 

Advertisment
Advertisment

#SSCVendorFailure #SSCMisManagement #ReformSSC
Advertisment
Advertisment