/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/scc-exam-1-2025-07-26-12-09-00.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 24 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित होने वाली Phase 13 परीक्षा को रद्द कर दिया है। आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी। इस परीक्षा के रद्द होने से छात्रों में आक्रोश है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ आवाज उठाई है। इस समय ट्विटर पर #SSCVendorFailure ट्रेंड कर रहा है। चयन सेवा आयोग ने तकनीकी कारणों को हवाला देकर इस परीक्षा को रद्द किया है। हालांकि ये परीक्षा चुनिंदा परीक्षा केंद्रों पर ही रद्द की गई है।
अभ्यार्थिओं ने जताई नाराजगी
परीक्षा रद्द होने से अभ्यार्थिओं में खासी नाराजगी है। उनका कहना है कि अगर एग्जाम रद्द करना है, तो आयोग को इसकी पूर्व सूचना देनी चाहिए। एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के बाद ही अभ्यार्थिओं को इसकी जानकरी मिली।
बच्चा 1500–2000 KM की दूरी तय करके एग्जाम सेंटर पहुंचता है…
— Aditya Ranjan 🇮🇳 (@adityaranjan108) July 26, 2025
जेब में किराया नहीं, दिल में सपना लेकर निकलता है…
और वहाँ जाकर NOTICE मिलता है —
“परीक्षा तकनीकी कारणों से रद्द की जाती है।”
आख़िर कब तक #SSC की लापरवाही का शिकार होंगे ये मासूम बच्चे?#SSCVendorFailurepic.twitter.com/5L8FjgtssP
#SSCVendorFailure#ssc_jawab_dopic.twitter.com/XouzB4pAnR
— Abhinay Maths (@abhinaymaths) July 26, 2025
हमने लागतार इस बात को दोहराया है कि परीक्षा कराने के लिए किसी निजी कंपनी को ठेका देने के बजाए SSC को खुद अपना सॉफ्टवेयर बनाने चाहिए और ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए।
— Rajat Yadav (@RajatYadav_) July 26, 2025
करोड़ों युवाओं का भविष्य मुनाफे कमाने के लिए बैठी कंपनियों के हाथ में देने सही नहीं#SSCMisManagement#SSCVendorFailurepic.twitter.com/qsZ6cyZq5I
👉मेहनत करने वाले युवाओं की पीड़ा कौन समझेगा??
— Mukesh Bangra (चौधरी) (@MukeshBangra12) July 26, 2025
✍️देश के बड़े नेता AC रूम में बैठे हैं कुछ विदेश गुम रहे हैं। देश में सरकारी स्कूल की छत गिर रही है कभी पुल टूट रहे है।
सड़के बनाई लेकिन मिलावट की बनाई।
#ReformSSC
🔺 #SSCVendorFailure
🔺 #SSCMisManagementpic.twitter.com/njoE9XPeeh
#SSCVendorFailure
— Prakash sir maths (@prakashsirmaths) July 26, 2025
1 दिन का पेपर नहीं होता,
सालों की मेहनत होती है उसमें।
500 km जाकर बच्चे पहुंचे और फिर बताया गया — एग्जाम कैंसिल!
क्यों? कोई जवाब है किसी के पास?#ssc_jawab_do#SSCMisManagementpic.twitter.com/mAyjUUnLUq
#SSCVendorFailure
— Prakash sir maths (@prakashsirmaths) July 26, 2025
1 दिन का पेपर नहीं होता,
सालों की मेहनत होती है उसमें।
500 km जाकर बच्चे पहुंचे और फिर बताया गया — एग्जाम कैंसिल!
क्यों? कोई जवाब है किसी के पास?#ssc_jawab_do#SSCMisManagementpic.twitter.com/mAyjUUnLUq