/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/Eirwhd0KRuVrZqEtnz0D.jpg)
UGC NET Exam Postponed Photograph: (Google)
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने यूजीसी नेट (UGC NET) की 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा पोस्टपोन कर दी है। इस एग्जाम की डेट अब बाद में घोषित की जाएगी। हालांकि, 16 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा अपने ही समय पर ही आयाजित की जाएगी।
अगली डेट कब?
यूजीसी की परीक्षा आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि पोस्टपोन होने वाले एग्जाम की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। एग्जाम से जुड़ी कोई भी अपडेट यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी जाएगी और इसके लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
त्योहारों के कारण पोस्टपोन हुई परीक्षा
15 जनवरी के एग्जाम की डेट बदलने के लिए लगातार सिफारिशें आ रही थी। इस तारीख को देश में पोंगल, मकर संक्रान्ति सहित कई अन्य त्योहार मनाए जाएंगे। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने निर्णय लिया कि इस तारीख को परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी, ताकि लोग अपना त्योहार बिना किसी व्यवधान के मना सकें। 15 जनवरी को 17 विषयों की परीक्षा होनी थी जिनमें जनसंचार एवं पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान परीक्षा शामिल हैं।
यूजसी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। उम्मीदवार यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in.पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ- साथ जिन उम्मीदवारों की परीक्षा स्थगित हुई है वो भी अपना स्टेटस चेक करते रहें ताकि एग्जाम से जुडी किसी भी अपडेट से चूक ना जाएं।
UGC NET
यूजीसी नेट देश की विभिन्न संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर और रिसर्च फेलोसिप हासिल करने के लिए के लिए पात्रता परीक्षा है। इसे राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) भी कहा जाता है। यह परीक्षा साल में दो बार जून और दिसम्बर में आयोजित की जाती है।
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत की Highest paying jobs, लाखों में है सैलरी