Advertisment

UGC का बड़ा फैसला: अब वैध मानी जाएंगी पहले से ली गई दो डिग्रियां, लाखों छात्रों को राहत

यूजीसी ने पुराने छात्रों के लिए दोहरी डिग्री की वैधता को मंजूरी दी है। 13 अप्रैल 2022 से पहले एक साथ दो डिग्री लेने वाले छात्रों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, बशर्ते डिग्रियां यूजीसी के नियमों के तहत ली गई हों।

author-image
Suraj Kumar
University Grants Commission
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। यूजीसी ने हाल ही में जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि उन छात्रों की भी दोहरी डिग्रियां अब वैध मानी जाएंगी, जिन्होंने 13 अप्रैल 2022 से पहले एक साथ दो शैक्षणिक कोर्स पूरे किए हैं। इससे पहले जारी गाइडलाइन में यह प्रावधान था कि एक साथ दो डिग्रियों की वैधता केवल 13 अप्रैल 2022 के बाद से लागू होगी।

Advertisment

गाइडलाइन में बिंदु संख्या पांच को हटाया

यूजीसी की ओर से 5 जून 2025 को संशोधित निर्देश जारी किए गए, जिसमें 2022 की गाइडलाइन में बिंदु संख्या पांच को हटाया गया है। यह बिंदु यह कहता था कि 13 अप्रैल 2022 से पहले एक साथ की गई डिग्रियों को मान्यता नहीं मिलेगी। अब इस बदलाव से लाखों ऐसे छात्र लाभान्वित होंगे जिन्होंने तय मानकों के अनुरूप दो पाठ्यक्रमों की पढ़ाई एक साथ की है।

दोहरी डिग्री की पढ़ाई को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए

Advertisment

यूजीसी ने 13 अप्रैल 2022 को दोहरी डिग्री की पढ़ाई को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे। इन निर्देशों के अनुसार, कोई भी छात्र एक साथ दो कोर्स कर सकता है बशर्ते दोनों की कक्षाओं का समय अलग-अलग हो। छात्र दोनों कोर्स फिजिकल मोड में कर सकता है, लेकिन उनकी टाइमिंग अलग होनी चाहिए। इसके अलावा, एक कोर्स फिजिकल और दूसरा ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) या ऑनलाइन मोड में भी किया जा सकता है। छात्र चाहें तो दोनों कोर्स ऑनलाइन या ओडीएल मोड में भी कर सकते हैं। : educational values | education case | education matters not present in content

अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया गया

यूजीसी ने 3 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में इस दिशा में संशोधन को मंजूरी दी थी और 5 जून को इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया गया।
यह फैसला उन लाखों छात्रों के लिए राहत लेकर आया है, जिनकी डिग्रियों की वैधता पर अब तक संदेह बना हुआ था। अब वे न केवल अपनी डिग्रियों को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं, बल्कि भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं, नौकरी या उच्च शिक्षा में इसका लाभ भी उठा सकेंगे।

Advertisment

Education education case educational values education matters
Advertisment
Advertisment