Advertisment

UPMSP Compartment/Improvement Exam 2025: 26 जुलाई को होंगी परीक्षाएं, बोर्ड ने डेट बदली

UP बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2025 की तारीख बदलकर अब 26 जुलाई कर दी है। पहले ये परीक्षाएं 19 जुलाई को होनी थीं। बोर्ड ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर साझा की है। विस्तार से पढ़िए...

author-image
Suraj Kumar
UpP Board Updates
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2025 की तारीख में बदलाव किया है। पहले ये परीक्षाएं 19 जुलाई को आयोजित की जानी थीं, लेकिन अब नई तिथि 26 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। यह बदलाव विशेष रूप से श्रावण मास की शिवरात्रि और उससे जुड़ी कांवड़ यात्रा के दौरान संभावित भीड़ और यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए किया गया है। 

Advertisment

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

इस वर्ष 10वीं और 12वीं की सभी कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं एक ही दिन दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट में हाईस्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट में इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक संपन्न की जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंच जाएं।
जहां तक प्रैक्टिकल परीक्षाओं की बात है, बोर्ड ने इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। पिछली अधिसूचना के अनुसार, प्रायोगिक परीक्षाएं 11 और 12 जुलाई 2025 को निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।

कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा

Advertisment

बोर्ड ने परीक्षा संचालन के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। परीक्षाएं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा तय किए गए जनपद मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर होंगी। इन केंद्रों पर परीक्षार्थी, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अलावा बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केंद्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केंद्रों पर भीड़ न लगे और परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

इसके अलावा, परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूरी तरह वर्जित होगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त CCTV कैमरे और राउटर पूरी तरह सक्रिय रहेंगे। प्रश्नपत्रों को डबल लॉक स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा और कैमरे की निगरानी में ही पैकेट खोले व वितरित किए जाएंगे। : Education | Education for children | Education Excellence | education equality India | Education Controversy not present in content

Education Education Controversy Education for children education equality India Education Excellence
Advertisment
Advertisment