Advertisment

शिल्पा शिरोडकर की आने वाली सीरीज 'Shankar: The Revolutionary Man' में नजर आएंगे अभिषेक निगम

शिल्पा शिरोडकर की आने वाली सीरीज 'शंकर : द रिवोल्यूशनरी मैन' की स्टारकास्ट में अभिनेता अभिषेनिगम शामिल हो गए हैं। वह सीरीज में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। 

author-image
YBN News
Abhisheknigam

Abhisheknigam Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। शिल्पा शिरोडकर की आने वाली सीरीज 'शंकर : द रिवोल्यूशनरी मैन' की स्टारकास्ट में अभिनेता अभिषेनिगम शामिल हो गए हैं। वह सीरीज में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। 

सीरीज 'शंकर : द रिवोल्यूशनरी मैन'

खास बातचीत में, जब निगम से पूछा गया कि क्या यह शो दर्शकों को धर्म का असली मतलब समझाने में मदद करेगा, तो उन्होंने जवाब में कहा, ''जरूर, असल में यही इस कहानी का मुख्य उद्देश्य है।''

अभिषेक निगम ने कहा, ''यह किसी खास धर्म के बारे में नहीं है। यह हमारे अंदर की असली सोच और भावना को समझने पर जोर देती है। जब मैं 'आंतरिक' की बात करता हूं, तो मेरा मतलब है उन बाहरी बातों से ऊपर, जो सिर्फ शोर-शराबा होती हैं। हां, मैं सच में मानता हूं कि यह शो युवाओं को सही जवाब और सही रास्ता दिखा सकता है।''

धर्म का असली मतलब समझाने में मदद

निगम ने किरदार को लेकर बताया कि वह संत की भूमिका निभाने के लिए जनवरी से तैयारी कर रहे हैं। अभिषेक निगम ने कहा, "मैंने इस किरदार के बारे में काफी रिसर्च की है, क्योंकि मेरा मानना है कि हम जितना उस व्यक्ति को बेहतर समझेंगे, उतना ही असली तरीके से उस किरदार को निभा पाएंगे। मैं अब भी इस बारे में जानकारी जुटा रहा हूं, गहराई से रिसर्च कर रहा हूं। यही मेहनत मेरे अभिनय को भरोसेमंद बनाएगी।"

Advertisment

आदि शंकराचार्य की जीवन यात्रा को दिखाया जाएगा

सीरीजके बारे में बात करते हुए अभिषेक निगम ने कहा कि उन्हें लगता है कि जब लोग इसे देखेंगे, तो उन्हें एक अजीब सा अपनापन महसूस होगा। उन्होंने कहा, "यह शो लोगों को खुद को और दुनिया को नए तरीके से समझने में मदद कर सकता है।"

शंकराचार्य की मां का किरदार

'शंकर : द रिवोल्यूशनरी मैन' सीरीज में महान संत और दार्शनिक आदि शंकराचार्य की जीवन यात्रा को दिखाया जाएगा।इसमें अभिषेक निगम 'शंकर' की भूमिका निभाएंगे और 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट रह चुकीं शिल्पा शिरोडकर आदि शंकराचार्य की मां का किरदार निभाती नजर आएं

Advertisment
Advertisment