/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/sonofsardar2-2025-06-26-13-46-05.jpg)
SonofSardar2 Photograph: (ians)
मुंबई, आईएएनएस। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर सुपरहिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का नया पोस्ट शेयर किया। इस पोस्टर में उनके सिर पर कई लोगों ने पिस्टल तान रखी है और वह सहमे से नजर आ रहे हैं।
सुपरहिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का नया पोस्ट
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें उनकी को-स्टार मृणाल ठाकुर, चंकी पांडेय, रवि किशन, विंदू दारा सिंह, नीरू बाजवा, रोशनी वालिया और अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। पोस्टर में सभी को-स्टार अजय की तरफ पिस्टल ताने खड़े हुए हैं, जबकि अभिनेता सहमे से नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "यह फैमिली फोटो नहीं है, यह होने वाले धमाके की चेतावनी है।"
'सरदार इज बैक' और 'सन ऑफ सरदार 2
इसी के साथ ही उन्होंने हैशटैग 'सरदार इज बैक' और 'सन ऑफ सरदार 2' लिखा। फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है। फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा। इससे पहले अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर 19 जून को फिल्म के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट भी शेयर की थी, जिसमें वह पगड़ी पहने नजर आ रहे थे। उन्होंने पोस्टर के साथ लिखा, 'द रिटर्न ऑफ द सरदार' अब 25 जुलाई को नजदीकी सिनेमाघरों में।
फिल्म 25 जुलाई को होगी रिलीज
कॉमेडी फिल्म 'द रिटर्न ऑफ द सरदार' 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि यह फिल्म 2012 की हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी खास भूमिका में नजर आएंगी। साल 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं। उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था। सीक्वल में संजय दत्त एक बार फिर डॉन के किरदार में लौटेंगे। वहीं, इसमें पहले विजय राज के लिए लिखा गया किरदार अब संजय मिश्रा निभाते दिखेंगे।
जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी'
विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी यह सीक्वल फिल्म करीब 12 साल बाद आ रही है। 'सन ऑफ सरदार 2' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' से होगी।
मैडॉक फिल्म्स की 'परम सुंदरी' भी 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है, जो उत्तर और दक्षिण भारत से हैं। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है।