Advertisment

'नेतृत्व और नियंत्रण' पर बोलीं अभिनेत्री दिव्या दत्ता- 'दोनों में बड़ा अंतर'

अभिनेत्री दिव्या दत्ता जल्द ही अपकमिंग तेलुगू वेब सीरीज ‘मायासभा: द राइज ऑफ द टाइटन्स’ में नजर आएंगी। इस सीरीज में वह इरावती बोस का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने नेतृत्व और नियंत्रण के बीच के अंतर पर अपनी राय साझा की। 

author-image
YBN News
DivyaDutta

DivyaDutta Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई,आईएएनएस।अभिनेत्री दिव्या दत्ता जल्द ही अपकमिंग तेलुगू वेब सीरीज ‘मायासभा: द राइज ऑफ द टाइटन्स’ में नजर आएंगी। इस सीरीज में वह इरावती बोस का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने नेतृत्व और नियंत्रण के बीच के अंतर पर अपनी राय साझा की। 

नेतृत्व और नियंत्रण में कोई मामूली अंतर नहीं

दिव्या ने कहा कि नेतृत्व और नियंत्रण में कोई मामूली अंतर नहीं, बल्कि बहुत बड़ा फर्क है। उनके अनुसार, एक अच्छा नेता अपनी टीम को साथ लेकर चलता है, जबकि तानाशाही पूरी तरह अलग होती है। ‘मायासभा’ के ट्रेलर में दिव्या का किरदार इरावती बोस कहता है, “कौन कहता है कि तानाशाही नेतृत्व नहीं है?”

इस डायलॉग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने समाचार एजेंसी को बताया, “यह डायलॉग बहुत दमदार है। नेतृत्व और नियंत्रण में बड़ा अंतर है। एक नेता अपनी टीम को प्रेरित करता है, जबकि तानाशाही दूसरों पर हावी होने की कोशिश करती है।”

दिव्या इस सीरीज के साथ तेलुगु इंडस्ट्री

दिव्या इस सीरीज के साथ तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने इसे लेकर उत्साह जताया और कहा कि यह उनके 30 साल के करियर में एक नया और रोमांचक कदम है। दिव्या ने इरावती बोस के किरदार को चुनने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि इस किरदार की ताकत के साथ-साथ स्क्रिप्ट की गहराई और किरदारों के बीच की गतिशीलता ने उन्हें आकर्षित किया।

स्क्रिप्ट बेहद रोमांचक

Advertisment

अभिनेत्री ने बताया, “ यह स्क्रिप्ट बेहद रोमांचक है। भारतीय स्क्रीन पर इस तरह का ड्रामा पहले कम ही देखा गया है। इरावती का अन्य किरदारों के साथ संबंध और उनकी बारीकियां मुझे एक अभिनेत्री के तौर पर उत्साहित करती है। निर्देशक ने मुझे इन बारीकियों को निभाने में बहुत मदद की।"

‘मायासभा: द राइज ऑफ द टाइटन्स’ एक राजनीतिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन देवा कट्टा और किरण जय कुमार ने किया है। सीरीज में आधी पिनिसेट्टी और चैतन्य राव मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि साई कुमार, श्रीकांत अय्यर, नासिर और तान्या रविचंद्रन जैसे एक्टर्स भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं।

सीरीज 7 अगस्त से सोनी लिव पर

यह सीरीज 1990 के दशक के अविभाजित आंध्र प्रदेश की अस्थिर राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह दो प्रमुख राजनीतिक हस्तियों, नारा चंद्रबाबू नायडू और वाईएस राजशेखर रेड्डी, की दोस्ती से लेकर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता तक की यात्रा को पेश करती है। यह सीरीज 7 अगस्त से सोनी लिव पर हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल और मलयालम में स्ट्रीम होगी।

Advertisment
Advertisment