Advertisment

Actress ने किया खुलासा- जब 'जाने भी दो यारों' से हटा दिया गया था नीना गुप्ता का अहम ट्रैक

अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो...इन दिनों’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपनी क्लासिक फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म से उनके किरदार का एक महत्वपूर्ण ट्रैक एडिटिंग के दौरान हटा दिया गया था।

author-image
YBN News
ninalaifstayeal

ninalaifstayeal Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो...इन दिनों’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपनी क्लासिक फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म से उनके किरदार का एक महत्वपूर्ण ट्रैक एडिटिंग के दौरान हटा दिया गया था।

एक महत्वपूर्ण ट्रैक एडिटिंग

समाचार एजेंसी से बातचीत में नीना ने बताया, "मेरे और अभिनेता रवि बासवानी का एक पूरा ट्रैक था, जो फिल्म के अंतिम संस्करण से हटा दिया गया। यह ट्रैक रिहर्सल के दौरान ही काट दिया गया था। दरअसल, स्क्रिप्ट काफी लंबी थी। हम रिहर्सल और स्क्रिप्ट रीडिंग करते थे, लेकिन निर्माताओं को लगा कि फिल्म बहुत लंबी हो रही है, इसलिए उन्होंने हमारे ट्रैक को हटाने का फैसला लिया था।"

नीना ने यह भी बताया कि उन्होंने ‘जाने भी दो यारों’ के सीक्वल की स्क्रिप्ट पढ़ी थी, जो काफी लंबी थी। इस सीक्वल में उनका किरदार मजेदार था। हालांकि, यह फिल्म बन नहीं सकी और नीना का मानना है कि यह अच्छा ही हुआ। उन्होंने कहा, "जो चीज क्लासिक है, उसे दोबारा नहीं बनाना चाहिए। यह फिल्म अपने आप में खास है।"

अनुराग बहुत सहज और रचनात्मक

फिल्म ‘मेट्रो...इन दिनों’ के निर्देशक अनुराग बसु की भी नीना ने तारीफ की। उन्होंने बताया कि अनुराग बहुत सहज और रचनात्मक हैं। वह शूटिंग के आखिरी पल तक नए विचार लाते हैं और पूरी स्क्रिप्ट उनके दिमाग में रहती है। नीना ने कहा कि अनुराग के साथ काम करने का सबसे अच्छा हिस्सा उनकी ऑन-स्पॉट सुधार करने की कला है।

Advertisment

फिल्म ‘मेट्रो...इन दिनों’ 4 जुलाई को रिलीज

वर्कफ्रंट की बात करें तो अदाकारा अनुराग बसु के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म ‘मेट्रो...इन दिनों’ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है।सीनियर एक्ट्रेस के साथ फिल्म में अली फजल, आदित्य रॉय कपूर, सना फातिमा, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने गुलशन कुमार, टी-सीरीज, अनुराग बसु प्रोडक्शंस के साथ मिलकर इसका निर्माण किया है, जिसका निर्देशन अनुराग बसु ने किया है, जबकि संगीत प्रीतम ने दिया है।

Advertisment
Advertisment