Advertisment

फिल्म ‘कमांडो 2’: एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान घायल हुईं अदा शर्मा, नाक पर लगी चोट

फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं। एक्शन-थ्रिलर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी नाक पर गंभीर चोट लगी है। ‘द केरल स्टोरी’ फेम अदा ने बताया कि यह चोट एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान लगी।

author-image
YBN News
एडिट
AdahSharmainjured

AdahSharmainjured Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं। एक्शन-थ्रिलर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी नाक पर गंभीर चोट लगी है। ‘द केरल स्टोरी’ फेम अदा ने बताया कि यह चोट एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान लगी। 

Advertisment

फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल


फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अदा इस फिल्म में जोरदार एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी। यह हादसा एक स्टंट रिहर्सल के दौरान हुआ। ‘कमांडो 2’ और ‘कमांडो 3’ में अपने शानदार एक्शन के बाद, अदा इस नई फिल्म में एक्शन का स्तर और ऊंचा करने वाली हैं।

रोमांटिक म्यूजिकवीडियो की शूटिंग

Advertisment

चोट के बावजूद, अदा ने अपने जज्बे को बनाए रखा और कहा, “दर्द अस्थायी है, लेकिन सिनेमा हमेशा चलता रहेगा। अब मैं एक एक्शन हीरोइन जैसी दिखती हूं। जिस रात मुझे चोट लगी, अगले दिन मैं एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थी। शूटिंग के बीच मैं सूजन कम करने के लिए आइस पैक का इस्तेमाल कर रही थी और मेकअप की मदद से चोट को छिपाया गया।”

अदा की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

तीन भाषाओं में बनी फिल्म

Advertisment

इसके अलावा, अभिनेत्री तीन भाषाओं में बनी फिल्म में ‘देवी’ की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जिसकी तैयारी उन्होंने पूरी कर ली है। फिल्म का निर्देशन बीएम गिरिराज कर रहे हैं। अदा के पास ‘रीता सान्याल सीजन 2’ और एक अनटाइटल्ड हॉरर फिल्म भी है, जिसमें वह लीड रोल में नजर आएंगी।

अदा ने अपनी भूमिकाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बारे में बताया, “मुझे इतने शानदार किरदार निभाने और प्रतिभाशाली फिल्म मेकर्स के साथ काम करने का मौका मिला, मैं बहुत लकी हूं। चाहे वह ‘द केरल स्टोरी’ जैसी कहानियां हों या ‘रीता सान्याल’ जैसे किरदार, मैं इन्हें और भी वास्तविक और प्रामाणिक बनाने की कोशिश करती हूं।”

Advertisment
Advertisment