Advertisment

अक्षय कुमार की 'Kesari Chapter 2' ने 50 करोड़ का आंकड़ा, दूसरे वीकेंड में दिखा उछाल

बॉलीवुड में इन दिनों बड़े सितारों की फिल्मों का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने पहले वीकेंड में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन वीकडे पर फिल्म की कमाई थोड़ी धीमी पड़ गई थी।

author-image
Ranjana Sharma
Kesari Chapter 2  (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड में इन दिनों बड़े सितारों की फिल्मों का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने पहले वीकेंड में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन वीकडे पर फिल्म की कमाई थोड़ी धीमी पड़ गई थी। अब फिल्म ने अपने आठवें दिन अच्छी रिकवरी करते हुए 50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन पार कर लिया है।

पहले हफ्ते में मिला मिक्स रिस्पॉन्स, दूसरे वीकेंड में दिखा सुधार

‘केसरी चैप्टर 2’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 29.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन इसके बाद कामकाजी दिनों में ग्रोथ की रफ्तार धीमी रही। वीकडे में दर्शकों को थियेटर तक खींचने के लिए मेकर्स ने टिकट पर कई ऑफर्स भी दिए, लेकिन इसका खास असर देखने को नहीं मिला। पहले हफ्ते में फिल्म कुल मिलाकर 46.54 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर पाई।

फिल्म ने पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा

Advertisment
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने आठवें दिन लगभग 4.15 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन बढ़कर 50.25 करोड़ रुपये हो गया। ये आंकड़े शुरुआती अनुमान पर आधारित हैं और फाइनल नहीं हैं। इसके मुकाबले अक्षय कुमार की पिछली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने आठवें दिन सिर्फ 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

ऑक्यूपेंसी और मुकाबले का असर

फिल्म की शुक्रवार को ऑक्यूपेंसी करीब 14.90% रही, जिसमें दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में थियेटर्स की ऑक्यूपेंसी लगभग 15% रही। वहीं दूसरी ओर, अब बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ रिलीज होने वाली है, जो 'केसरी 2' की कमाई पर सीधा असर डाल सकती है।
Advertisment

क्या बनेगी हिट?

हालांकि ‘केसरी चैप्टर 2’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन फिल्म कितनी बड़ी हिट साबित होगी, यह अगले कुछ दिनों की कमाई पर निर्भर करेगा। अक्षय कुमार के लिए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वापसी का संकेत हो सकती है, बशर्ते यह आने वाले हफ्तों में अपनी पकड़ बनाए रखे।
Advertisment
Advertisment