Advertisment

Ananya Pandey And Madhavan, संग फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में दिखेंगे अक्षय कुमार, सामने आई रिलीज की तारीख

अभिनेता अक्षय कुमार की देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है। अभिनेत्री अनन्या पांडे और आर. माधवन स्टारर फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया टीजर 24 मार्च को रिलीज होगा।

author-image
YBN News
keshri2

keshri2 Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता अक्षय कुमार की देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है। अभिनेत्री अनन्या पांडे और आर. माधवन स्टारर फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दर्शकों को जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें:  Ready For Release: पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक-कॉमेडी-फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' 

साहस में रंगी क्रांति…केसरी चैप्टर 2

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया और बताया कि टीजर 24 मार्च को रिलीज होगा।

मोशन पोस्टर में खून से सनी ईंट की दीवार है, जिस पर गोलियों के निशान हैं और लिखा है “साहस में रंगी क्रांति…केसरी चैप्टर 2।” मोशन पोस्टर में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी जा सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: The Red Lory Film Festival: नीतू कपूर ने बताया, 'कर्ज' की शूटिंग के दौरान वह ऋषि कपूर को डेट कर रही थीं 

फिल्म 18 अप्रैल को होगी रिलीज 

अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, "कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जाती। ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर 24 मार्च को आएगा। फिल्म 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

अक्षय कुमार ने शुक्रवार को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया था। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर 'केसरी' की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिस पर लिखा था, "6 साल पहले... साहस की एक कहानी ने देश को झकझोर कर रख दिया था।"इसमें आगे कहा गया, “हजारों अफगानों के खिलाफ 21 सिख। संख्या में कम, घिरे हुए लेकिन साहस के साथ आगे बढ़े और पराजित नहीं हुए। वे शेरों की तरह लड़े और लीजेंड बन गए। इतिहास ने एक अध्याय लिखा… अब, हम अगला बताते हैं। नई जंग उसी तपिश के साथ सामने होगा, भगवा फिर लहराएगा।”

केसरी के 6 साल पूरे होने का जश्न

Advertisment

यह भी पढ़ें: फिल्म निर्माता-अभिनेत्री दिव्या खोसला ने कहा- चुनौतीपूर्ण था Film ''Yaariyan' बनाना, ऐसी जगह खोजी जहां पहले कभी शूटिंग नहीं हुई

पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “केसरी के 6 साल पूरे होने का जश्न। केसरी की भावना का जश्न। शुरू होने वाले एक नए अध्याय का जश्न।”

मालूम हो कि अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं। ‘केसरी’ में सारागढ़ी किले की कहानी दर्शायी गई थी, जिसमें 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी। इसमें अक्षय कुमार वीर बहादुर हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में दिखे थे।

Advertisment

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में तैयार 'केसरी चैप्टर 2' के मोशन पोस्टर के अनुसार यह जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर आधारित है। 
यह भी पढ़ें: Actor Farhan Akhtar and Shibani Akhtar ने बनाया मजेदार रील, बताया - दुनिया के साथ क्या करना चाहते हैं

Advertisment
Advertisment