Advertisment

Chhaava में विक्की कौशल की एक्टिंग से इंप्रेस हुईं आलिया भट्ट

फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में ‘छावा’ देखी और विक्की कौशल की एक्टिंग की तारीफ की है।

author-image
Pratiksha Parashar
alia bhatt, vicky kaushal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मराठा साम्राज्य के गौरव संभाजी महाराज पर बनी फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में ‘छावा’ देखी और विक्की कौशल की एक्टिंग की तारीफ की है। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया  पर छावा का एक पोस्टर शेयर किया है और बताया कि वे विक्की कौशल की एक्टिंग से बहुत इंप्रेस हैं और उनके काम को नहीं भूल पा रही हैं।

आलिया भट्ट ने की विक्की कौशल की तारीफ

ऐतिहासिक पीरियड-ड्रामा में विक्की कौशल की एक्टिंग की तारीफ करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, “विक्की कौशल! आप क्या हैं? ‘छावा’ में आपके अभिनय को भूल नहीं पा रही हूं।” 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। फिल्म 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

vicky

यह भी पढ़ें: Box Office पर छाई  'छावा', तीन दिनों में  164 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई

कैटरीना कैफ भी विक्की की एक्टिंग से खुश

Advertisment

इससे पहले विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ ने भी एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, "छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत करने के लिए आपने शानदार काम किया है लक्ष्मण उतेकर। आपने इस अविश्वसनीय कहानी को शानदार तरीके से पेश किया है, जिसे देखकर मैं खुश हूं। फिल्म के अंतिम 40 मिनट आपको हैरत में डाल देंगे।”

यह भी पढ़ें: Chhava के ट्रेलर में Vicky Kaushal पर भारी पड़े विलेन Akshay Khanna

"विक्की बेहतरीन कलाकार हैं"

कैटरीना कैफ ने आगे कहा, "मैं इस फिल्म के प्रभाव को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। विक्की कौशल, आप बेहतरीन कलाकार हैं। हर बार जब आप स्क्रीन पर आते हैं, हर शॉट, स्क्रीन पर आप जो एनर्जी लाते हैं, आप जिस तरह से अपने किरदार में ढलते हैं, वह एक गिरगिट की तरह है, सहज और सरल। मुझे आप पर और आपकी प्रतिभा पर गर्व है।" पोस्ट के अंत में कैफ ने आगे लिखा, ‘छावा’ की पूरी टीम और स्टारकास्ट पर गर्व है। 

छावा में दमदार एक्टर

Advertisment

आपको बता दें कि, ‘छावा’ में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आए। वहीं, रश्मिका मंदाना महारानी येसूबाई की भूमिका में हैं। मैडॉक फिल्म्स ने ‘छावा’ का निर्माण किया है, जिसमें अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में और आशुतोष राणा सरसेनापती हंबीरराव मोहिते की भूमिका में हैं। दिव्या दत्ता ने सोयराबाई की भूमिका निभाई है। 

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें: Chhaava Review: शौर्य, बलिदान और इतिहास का महाकाव्य! छत्रपति संभाजी के रोल में छाये Vicky Kuashal

Advertisment
Advertisment