Advertisment

Allu Arjun बने इंडिया के सबसे महंगे एक्टर, साइन की 175 करोड़ की डील

अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए 175 करोड़ रुपये की फीस ली है और साथ ही फिल्म की कमाई में 15% प्रॉफिट शेयर का बड़ा डील फाइनल किया है। ये डील इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फ्रंट एंड डील मानी जा रही है।

author-image
Mukesh Pandit
Allu Arjun
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दक्षिण भारतीय फिल्मोंके सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने ‘Pushpa-2’की बेमिसाल सफलता के बाद अब एक और बड़ा धमाका कर दिया है। उन्होंने डायरेक्टर एटली के साथ एक मेगा बजट फिल्म साइन की है, जिसकी कीमत सुनकर हर कोई हैरान है। प्रोजेक्ट का नाम फिलहाल A6 रखा गया है और इसकी शूटिंग अगस्त 2025 से अक्टूबर 2025 के बीच शुरू होगी।

175 करोड़ की फीस और 15% प्रॉफिट शेयर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए 175 करोड़ रुपये की फीस ली है और साथ ही फिल्म की कमाई में 15% प्रॉफिट शेयर का बड़ा डील फाइनल किया है। ये डील इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फ्रंट एंड डील मानी जा रही है।

अगस्त 2025 से शुरू होगी शूटिंग

प्रोजेक्ट का नाम फिलहाल A6 रखा गया है और इसकी शूटिंग अगस्त 2025 से अक्टूबर 2025 के बीच शुरू होगी। फिल्म के निर्माता सन पिक्टर्स हैं और Atlee अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में इस फिल्म को बना रहे हैं -दमदार एंट्री, जबरदस्त इमोशनल सीन और मेगा वीएफएक्स। फिल्म की कहानी Parallel Universe पर बेस्ड होगी, और इसमें भारी-भरकम वीएफएक्स का इस्तेमाल होगा। फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ है।

एटली और अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर जोड़ी

एटली ‘जवान, ‘Bigil’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं और अल्लू की ‘Pushpa’ सीरीज ने उन्हें पैन इंडिया सुपरस्टार बना दिया है। ऐसे में ये फिल्म इंडियन सिनेमा का गेम चेंजर साबित हो सकती है। फिलहाल इस प्रोजेक्ट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी है। लेकिन मेकर्स जल्द ही एक भव्य लॉन्च इवेंट में पूरी स्टारकास्ट और डिटेल्स सामने लाएंगे। Allu Arjun Highest Paid Actor | Allu Arjun 175 Crore Deal | Bollywood | latest Bollywood news | bollywood updates news | bollywood updates 

bollywood updates bollywood updates news Bollywood latest Bollywood news Allu Arjun Highest Paid Actor Allu Arjun 175 Crore Deal
Advertisment
Advertisment