Advertisment

‘जूम जूम’ गाने पर थिरकीं आम्रपाली दुबे, ट्रेडिशनल अवतार में लग रहीं बेमिसाल

गरबा डांस करते हुए उनकी ऊर्जा और उत्साह देखते ही बनता है। आम्रपाली ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "हैप्पी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।"

author-image
YBN News
Amarpali dube

अभिनेत्री आम्रपाली दुबे वरात्रि के रंग में रंगी नजर आ रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह गुजराती गरबा गाने 'जूम जूम' पर थिरकती नजर आ रही हैं।वीडियो की शुरुआत में आम्रपाली गाड़ी में बैठकर रील शुरू करती हैं, और फिर अचानक उनका ट्रेडिशनल लुक सामने आता है। इस लुक में वह पीले रंग के लहंगे के साथ लाल रंग की चोली और लाल चुन्नी में बेहद आकर्षक लग रही हैं। उन्होंने स्टाइलिश हेयर स्टाइल बनाई है।

उनके इस अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर कमेंट्स में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

'जूम जूम' एक लोकप्रिय गुजराती गरबा गाना 

'जूम जूम' एक लोकप्रिय गुजराती गरबा गाना है, जिसे मशहूर गायिका ऐश्वर्या मजमुदार ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। गाने के बोल क्रूज और के. दीप ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत भी क्रूज ने ही तैयार किया है। यह गाना अपनी जीवंत धुन और उत्साहपूर्ण बीट्स के लिए जाना जाता है, जो नवरात्रि के माहौल को और रंगीन बनाता है।

साइकिल वाली दीदी' 28 सितंबर को रिलीज

आम्रपाली के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके कई प्रोजेक्ट रिलीज होने के लिए लाइन में हैं। उनकी फिल्म 'साइकिल वाली दीदी' शनिवार को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर और 28 सितंबर को सुबह 09 बजकर 45 मिनट पर बीफॉरयू भोजपुरी चैनल पर रिलीज होगी।

Advertisment

फिल्म में आम्रपाली दुबे का निराला अंदाज

फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में आम्रपाली दुबे के अलावा, पल्लवी कोहली, संतोष श्रीवास्तव, शिवम तिवारी, पुष्पेन्द्र सिंह, स्वीटी सिंह और भूपेंन्द्र सिंह हैं। फिल्म को डायरेक्ट इश्तियाक शेख बंटी ने किया है जबकि फिल्म का निर्देशन संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी ने किया है। एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा सॉन्ग पर भी फोकस कर रही हैं। उनका लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग 'बीड़ी' फैंस का फेवरेट बन चुका है, क्योंकि गाने में एक्ट्रेस की निरहुआ के साथ नोकझोंक देखी गई है। आईएएनएस 
 bollywood biography | bollywood actress | Bollywood | bollywood news

bollywood news Bollywood bollywood actress bollywood biography
Advertisment
Advertisment