Advertisment

Antakshari Ka Suhana Safar: अन्नू कपूर अमेरिका में करेंगे 'अंताक्षरी का सुहाना सफर' के 6 शो

अभिनेता, लोकप्रिय होस्ट अन्नू कपूर अब अपनी खास प्रस्तुति ‘अंताक्षरी का सुहाना सफर’ को अमेरिका ले जा रहे हैं, जहां वे 6 विशेष शो करने जा रहे हैं। भारतीय संगीत, संस्कृति और मनोरंजन को समर्पित यह कार्यक्रम भारतीयों के लिए एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है।

author-image
YBN News
annukapoor

annukapoor Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment: अभिनेता, लोकप्रिय होस्ट अन्नू कपूर अब अपनी खास प्रस्तुति ‘अंताक्षरी का सुहाना सफर’ को अमेरिका ले जा रहे हैं, जहां वे 6 विशेष शो करने जा रहे हैं। भारतीय संगीत, संस्कृति और मनोरंजन को समर्पित यह कार्यक्रम अमेरिका में बसे भारतीयों के लिए एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है।  

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: अनुपम खेर 22 साल बाद फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ से कर रहे  निर्देशन की दुनिया में वापसी

नया और अनोखा प्रयोग

हाल ही में उज्जैन में आयोजित विक्रमोत्सव 2025 के दौरान अन्नू कपूर ने पहली बार अंताक्षरी में संस्कृत श्लोक और हिंदी दोहों को शामिल किया, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा।

यह नया और अनोखा प्रयोग टावर चौक पर हजारों लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया, जिसने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। इस पूरे आयोजन की संकल्पना और संचालन स्टूडियो रिफ्यूल के निर्माता कुमार ने किया, जिन्होंने कार्यक्रम को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। अब यही टीम अन्नू कपूर के साथ अमेरिका में भी इन 6 शोज का संचालन करने जा रही है।

Advertisment

भारतीय परंपरा और साहित्य को मिलेगा एक मंच 

यह भी पढ़ें: Birthday Celebration: 43 के हुए ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन, परिवार संग मनाया जन्मदिन का जश्न

कार्यक्रम के दौरान अन्नू कपूर ने जब “दीवाना हुआ बादल” गीत गाया, तो पूरा माहौल संगीत और भावनाओं से भर गया। दर्शकों से उन्होंने गीत का स्थायी भी गवाया, जिससे पूरे आयोजन स्थल पर संगीत की एक लहर दौड़ गई। उज्जैन में इस आयोजन की सफलता और सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद अब ‘अंताक्षरी का सुहाना सफर अमेरिका वर्जन को लेकर उत्साह चरम पर है। यह शो न केवल बॉलीवुड की यादों को ताजा करेगा, बल्कि भारतीय परंपरा और साहित्य को भी मंच देगा।

यह भी पढ़ें: Breast Cancer: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को इतने साल बाद फिर से हुआ ब्रेस्ट कैंसर, किया खुलासा

Advertisment

खेल को खेलने की अहम शर्त

'अंताक्षरी' को होस्ट करने वाले अभिनेता ने एक बयान में कहा था कि यह हर दिल को एकजुट करती है और मनोरंजन करती है। 'डर', 'तेजाब', 'एक रुका हुआ फैसला', 'विकी डोनर' जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय अन्नू को लगता है कि अंताक्षरी एक ऐसी चीज है जिसे हर जनरेशन के लोग पसंद करते हैं, बशर्ते कि प्रत्येक व्यक्ति के पास गानों का भंडार हो। यह इस खेल को खेलने की अहम शर्त है। 

लगभग एक दशक से अन्नू श्रोताओं को धुनों और यादों के माध्यम से 'सुहाना सफर' पर ले जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि "संगीत व्यक्तिपरक है और यह युवा या बुजुर्ग... हर दिल को एकजुट करता है और जनरेशन गैप के बीच के अंतर को सहजता से पाटता है।"

Advertisment

यह भी पढ़ें:Account Hacked: Singer श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट रिकवर, 'मैं वापस आ गई हूं'
आईएएनएस।

Advertisment
Advertisment