Advertisment

अरबाज खान एक रहस्यमयी किरदार में, कंपकपा देने वाली हॉरर ड्रामा फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ का डरावना ट्रेलर रिलीज

अभिनेता अरबाज खान और आदित्य श्रीवास्तव की आने वाली सुपरनैचुरल हॉरर ड्रामा फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ का डरावना ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में रहस्य, अंधविश्वास और अलौकिक शक्तियों का दिलचस्प मेल देखने को मिलता है। अरबाज खान एक रहस्यमयी किरदार में हैं।

author-image
YBN News
Arbajkhan

Arbajkhan Photograph: (ians)

नई दिल्ली। अभिनेता अरबाज खान और आदित्य श्रीवास्तव की आने वाली सुपरनैचुरल हॉरर ड्रामा फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ का डरावना ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में रहस्य, अंधविश्वास और अलौकिक शक्तियों का दिलचस्प मेल देखने को मिलता है। अरबाज खान एक रहस्यमयी किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि आदित्य श्रीवास्तव का गहन अभिनय कहानी को और रोमांचक बनाता है। बैकग्राउंड म्यूजिक और विजुअल इफेक्ट्स दर्शकों में सिहरन पैदा करते हैं। फिल्म में भय और थ्रिल का अनोखा संगम दिखाया गया है। ‘काल त्रिघोरी’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शकों को डर और सस्पेंस से भरपूर अनुभव देगी।

सुपरनैचुरल हॉरर ड्रामा 'काल त्रिघोरी' का डरावना ट्रेलर

मालूम हो कि अरबाज खान और आदित्य श्रीवास्तव की सुपरनैचुरल हॉरर ड्रामा 'काल त्रिघोरी' का डरावना ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में आदित्य श्रीवास्तव काल त्रिघोरी की बात कर रहे हैं कि वो हवेली में लौट आई और सिर्फ प्रोफेसर यानी राजेश शर्मा ही काल त्रिघोरी के बारे में अच्छे से जानते हैं, वहीं अरबाज खान काल त्रिघोरी पर यकीन नहीं करते हैं और गलती से भूतिया गुड़िया को पकड़ लेते हैं। अब काल त्रिघोरी जागृत हो चुकी है और इससे बचने के लिए अरबाज खान, आदित्य श्रीवास्तव और राजेश शर्मा क्या करते हैं, उसके लिए 14 नवंबर का इंतजार करना होगा, क्योंकि फिल्म इसी दिन रिलीज होने वाली है।

ट्रेलर के सीन डर और सिरहन पैदा करने वाले

ट्रेलर के कुछ सीन डर और सिरहन पैदा करने वाले हैं। हवेली के भूतिया और डरावने सीन्स को बहुत अच्छे से फिल्माया गया है। ट्रेलर के म्यूजिक ने भी जान डाल दी है। फिल्म के ट्रेलर को शेयर कर लिखा गया, "100 साल के इंतज़ार के बाद वो लौट आई है। कहते हैं जब त्रिघोरी जागती है, तो सिर्फ अंधेरा नहीं—इंसान के अंदर के राज भी जिंदा हो जाते हैं। एक कहानी जहां हर मंजिल पर डर है, हर नजर में सवाल है।"

फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज

बता दें कि फिल्म14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी और निर्देशन नितिन वैद्य ने किया है और फिल्म को नवीन प्रोडक्शंस एलएलपी के बैनर तले बनाया गया है। शिरीष वैद्य, नितिन घाटलिया और मनसुख तलसानिया ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

Advertisment

फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी हवेली 

फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी हवेली और डरावनी गुड़िया के इर्द-गिर्द घूमती है। पूरे ट्रेलर में आदित्य श्रीवास्तव और राजेश शर्मा छाए हुए हैं, जो भूतिया गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं। ट्रेलर में अरबाज खान की झलक बहुत कम ही दिखाई गई है, लेकिन आदित्य श्रीवास्तव के डर वाले एक्सप्रेशन ने फिल्म में जान डाल दी है। इसके साथ ही फिल्म में मुग्धा गोडसे ने भी एक रिपोर्टर का रोल प्ले किया है, जो सुपरनैचुरल पावर को अंधविश्वास मानती हैं।

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment