Advertisment

अलग हुईं Armaan Malik की दोनों बीवियां, यूट्यूबर ने किया बंटवारे का खुलासा

अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियां पायल मलिक और कृतिका मलिका ब्लॉग्स के जरिए अपनी रियल लाइफ की सारी चीजें अपने फैंस के साथ शेयर करते दिखाई देती हैं।

author-image
Ojaswi Tripathi
armaan

Photograph: (instagram)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नियां हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। अरमान मलिक को दो शादी करने की वजह से हमेशा ही लोगों की खड़ीखोटी सुननी पड़ती हैं। वहीं, उनके ब्लॉग्स में तीनों को एक साथ देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। दर्शकों के मन में उन्हें देखकर कई तरह के सवाल उठते नजर आते हैं। अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियां पायल मलिक और कृतिका मलिका ब्लॉग्स के जरिए अपनी रियल लाइफ की सारी चीजें अपने फैंस के साथ शेयर करते दिखाई देती हैं।

यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant फिर बनीं दुल्हन, पाकिस्तानी दुल्हे संग की हनीमून प्लानिंग

वहीं, अब कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से उनके फैंस सदमें में जा रहे हैं। बता दें, पायल मलिक और कृतिका मलिका हमेशा ही बहनों की तरह रहती हैं। कपड़े हो या कोई काम वो हमेशा एक साथ होकर हर चीजें शेयर करती हैं। लेकिन अब उनके रिश्ते में मनमुटाव देखने को मिल रहा है। साथ ही दोनों ने अपने काम को भी अलग करने का फैसला कर लिया है।

अरमान ने किया बंटवारे का फैसला

बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट और यूट्यूबर अरमान मलिक ने खुद ही बंटवारा करने की बाद सोशल मीडिया के जरिए बोली है। उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि पायल और कृतिका अब एक साथ नहीं रहना चाहती हैं। इस पर कृतिका ने कहा है कि मैं बाहर का काम देखुंगी और पायल घर में बच्चे संभालेगी।इसपर अरमान पायल से पूछते हैं- 'क्या तू बच्चे संभालने के लिए तैयार है? इस पर पायल ने कहा- जैसा कृतिका चाहे मैं उसी में खुशी हूं। मैं हर जगह खुश हूं। मैं ऑफिस में भी खुश हूं और मैं बच्चों के साथ भी खुश हूं।'

Advertisment

अब पायल और कृतिका दिखेंगी अलग

पायल की इस बात को सुनकर अरमान आगे कहते हैं- अब से पायल और कृतिका दोनों अलग-अलग दिखा करेंगी। कृतिका सुबह ऑफिस जाया करेंगी और पायल घर पर बच्चे संभालेगी। हम संभालेंगे ब्रॉडकास्ट।

Advertisment
Advertisment