Advertisment

'प्यार से बंधे रिश्ते' शो में नजर आएंगे अविनाश मिश्रा, कहा- 'मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव'

अविनाश मिश्रा ने रियलिटी शो के बाद अपना पहला प्रोजेक्ट साइन किया है। वह बालाजी टेलीफिल्म्स के यूट्यूब ओरिजिनल शो 'प्यार से बंधे रिश्ते' में नजर आएंगे। अविनाश ने नए शो 'प्यार से बंधे रिश्ते' के बारे में कहा, "बिग बॉस के बाद मैं ऐसा प्रोजेक्ट ढूंढ रहा था।

author-image
Mukesh Pandit
Pyar se Bandhe rishte
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अभिनेता और 'बिग बॉस 18'के पूर्व कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा ने रियलिटी शो के बाद अपना पहला प्रोजेक्ट साइन किया है। वह बालाजी टेलीफिल्म्स के यूट्यूब ओरिजिनल शो 'प्यार से बंधे रिश्ते' में नजर आएंगे। अविनाश मिश्रा ने अपने नए शो 'प्यार से बंधे रिश्ते' के बारे में कहा, "बिग बॉस के बाद मैं ऐसा प्रोजेक्ट ढूंढ रहा था, जिससे मैं फिर से अपने दर्शकों से जुड़ सकूं। 'प्यार से बंधे रिश्ते' मुझे बिल्कुल सही लगा। मैं बालाजी टेलीफिल्म्स का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और अपने पहले यूट्यूब शो की जिम्मेदारी मुझे दी।"उन्होंने कहा कि यह शो उनके लिए भी कुछ नया और अलग है।

रेयांश नाम के एक लड़के का किरदार 

अविनाश ने कहा, "मैंने अब तक टीवी शोज और म्यूजिक वीडियो किए हैं, लेकिन यूट्यूब पर आने वाला एक पूरा शो करना मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है। मैं बहुत उत्साहित हूं, यह देखने के लिए कि दर्शकों को यह कैसा लगता है।" अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, "मैं रेयांश नाम के एक लड़के का किरदार निभा रहा हूं। उसका एक अलग अंदाज है, जो मुझे बेहद पसंद आया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक रेयांश को भी उतना ही प्यार देंगे, जितना उन्होंने मेरे पहले के किरदारों को दिया है।"

पहला लंबे फॉर्मेट वाला यूट्यूब ओरिजिनल

यह शो बालाजी टेलीफिल्म्स का पहला लंबे फॉर्मेट वाला यूट्यूब ओरिजिनल है।हाल ही में मेकर्स ने शो का पहला पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें अविनाश मिश्रा का नया और दिलचस्प लुक देखने को मिला। पोस्टर में वह नेवी ब्लू ब्लेजर, वाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में नजर आए। उनका पूरा लुक बेहद स्टाइलिश था, जिसमें वह काफी स्मार्ट लग रहे थे।इस शो में श्रद्धा सुर्वे और दीपाली शर्मा भी अहम किरदार में हैं। श्रद्धा जहां काव्या नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, वहीं दीपाली 'सांची' के रोल में हैं।इस शो से जुड़ी अभी और जानकारी सामने आना बाकी है। : Bollywood Awards | Bollywood | bollywood actress | bollywood news | bollywood movies Avinash Mishra New Show

आईएएनएस

Avinash Mishra New Show bollywood movies bollywood news bollywood actress Bollywood Bollywood Awards
Advertisment
Advertisment