/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/7UhUJEIfRjCGtOAnS7M1.jpg)
'Don't waver even in the storm'... Ayesha Jhulka shared a poem on the indomitable courage of the Indian Army
बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशाजुल्का बेशक पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। वह एक सैन्य परिवार से आती हैं। उनके पिता विंग कमांडर इंदर कुमार जुल्का, रिटायर्ड वायु सेना अधिकारी रहे हैं। आयशा का जन्म श्रीनगर में हुआ था। एक्ट्रेस ने गर्व जताते हुए अपने पिता के नाम सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। साथ ही भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुझे अपने पिता पर गर्व है
आयशा ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर उनके पिता विंग कमांडर इंदर कुमार झुलका के ड्यूटी के दिनों की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मुझे अपने पिता पर गर्व है'', इसके आगे उन्होंने कविता की चंद लाइनें लिखीं। उन्होंने लिखा- ''हमारे सैनिक बहादुर दिल वाले हैं, वे ऊंचे खड़े रहते हैं, सीमाओं की रक्षा करते हैं और जब भी जरूरत हो, देश के लिए तैयार रहते हैं। तूफानों में भी डगमगाते नहीं, हमारे ये वीर हर पल देश की सेवा में लगे रहते हैं।"
ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ
बता दें कि हाल ही में भारत ने पहलगाम हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इसके बाद से सीमा पर भी तनाव का माहौल है और एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार बिना उकसावे की गोलीबारी भी की जा रही है। पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, पूंछ, सांबा और उरी में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।
ड्रोन और मिसाइल हमले
8 और 9 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तान ने भारत पर टारगेट करते कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नाकाम किया है। इस दौरान भारतीय एस-400 वायुरक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में ही गिरा दिया। भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर यह जानकारी दी और राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पोस्ट में आगे लिखा गया है- "भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।"