Advertisment

Bhojpuri Cinema Actor अरविंद अकेला कल्लू ने शेयर किया नया गाना 'चुनरी लाले लाले'

भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने सोमवार को अपने नए गाने का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर साझा किया। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में गाने का आकर्षक हिस्सा दिखाया गया है।

author-image
YBN News
ArvindAkelaKallu

ArvindAkelaKallu Photograph: (IANS)

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता औरसिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने सोमवार को अपने नए गाने का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर साझा किया। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में गाने का आकर्षक हिस्सा दिखाया गया है। वीडियो के कैप्शन में अभिनेता ने सिर्फ लिखा, "चुनरी लाले लाले," जो फैंस के बीच उत्साह और चर्चा का कारण बन गया है। उनके गाने के इस छोटे से क्लिप ने सोशल मीडिया पर तेजी से ध्यान खींचा है। फैंस वीडियो को लाइक और शेयर कर रहे हैं और रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

'चुनरी लाले लाले' में

मालूम हो कि भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता-सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने गाने का एक क्लिप शेयर किया है। 'चुनरी लाले लाले' में दिखी अरविंद अकेला कल्लू और खुशी कक्कड़ की जबरदस्त केमिस्ट्री है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर गाना 'चुनरी लाले लाले' का एक क्लिप पोस्ट किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "चुनरी लाले लाले।"

गौरतलब है कि 'चुनरी लाले लाले' गाना हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, जिसमें अरविंद और खुशी ककक्ड़ की केमिस्ट्री को फैंस ने बेहद पसंद किया। दोनों की जुगलबंदी गाने पर काफी अच्छी लग रही है। गाने की थीम और पति-पत्नी की मजेदार नोकझोंक पर आधारित इस गाने को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। वीडियो में, अरविंद ने एक ग्रे कुर्ता और सफेद पायजामा पहनकर देसी अंदाज अपनाया है। उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए गले में लाल चुनरी भी डाली हुई है। वहीं, उनके साथ खुशी कक्कड़ ने ब्राउन कलर की साड़ी पहनी है, जो उन्हें पारंपरिक लुक दे रही है।

Advertisment

दोनों के बीच की प्यारी तकरार

इसे अरविंद अकेला कल्लू और खुशी कक्कड़ ने मिलकर गाया है। लिरिक्स अरुण बिहारी ने दिए हैं। वहीं, म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है और कोरियोग्राफी अनीष चौधरी ने की है। गाने की बात करें तो इसमें अरविंद अकेला ऐसे पति का किरदार निभा रहे हैं, जो माता रानी को चढ़ाने के लिए चुनरी लाना भूल जाते हैं, जिसके बाद उनकी पत्नी खुशी कक्कड़ उन पर नाराज होती है। इन दोनों के बीच की प्यारी तकरार इस गाने को बेहद दिलचस्प बना रही है।

अपकमिंग फिल्म 'मेहमान'

वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके कई प्रोजेक्ट रिलीज होने के लिए लाइन पर लगे हुए हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'मेहमान' का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, लेकिन फिल्म की रिलीज के लिए कोई आधिकारिक डेट अभी सामने नहीं आई है। इसके अलावा उनकी रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म 'जलवा' का ट्रेलर भी जुलाई 2025 में रिलीज किया गया था।

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment