/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/1hFY68ZNbX1RJv7YMNPP.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
दुनिया भर के लोग महाकुंभ 2025 में शामिल हो रहे हैं और संगम में स्नान कर रहे हैं। इसमें बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने भी यहां आकर आस्था की डुबकी लगाई हैं, जहां से फिल्म स्टार्स की तस्वीरें और वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच भोजपुरी सितारें भी माहकुंभ में नजर आ रहे हैं, जिसकी फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर तहलका मचाते देखी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: Akshara Singh को सताई पिया की याद, बोलीं- 'जल्दी आजा'शॉट्स में Akshara Singh ने लगाए जोरदार ठुमके, अदाओं ने फैन्स पर चलाया जादू
आम्रपाली ने शेयर की फोटोज
बता दें, भोजपुरी स्टार्स निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे प्रयागराज में महाकुंभ पहुंचे हैं, जहां उन्होंने आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-पाठ किया है। माहकुंभ की इन तस्वीरों और वीडियोज को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया हैं, जिसे देख एक्टर्स के फैन्स उस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें, भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने महाकुंभ की कुछ तस्वीरों में साड़ी पहनी नजर आ रही हैं और संगम में स्नान कर पूजा-अर्चना कर रही हैं। एक्ट्रेस के हाथ में एक फोटो फ्रेम हैं जो उनके दादा-दादी की हैं। वहीं, आम्रपाली के साथ उनकी मां और बहन भी संगम में स्नान करती फोटोज में देखी जा रही हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने कमरे की भी पिक्चर शेयर की हैं जो काफी लग्जरी लग रही हैं।
यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
वहीं, निरहुआ ने भी अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की हैं,जहां वो त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर सूर्य देव के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान अपने शरीर पर पीले रंग का गमछा ओढ़ा हुआ हैं। एक्टर ने दूसरी तस्वीर में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। महाकुंभ की वीडियो शेयर कर निरहुआ ने कैप्शन में लिखा कि- 'चलो कुंभ चलें…'। वहीं, आम्रपाली और निरहुआ के बीच की चर्चा किसी से भी नहीं छिपी हैं और अब वह दोनों ही महाकुंभ पहुचें हैं और स्नान करते नजर आ रहे हैं। इस पर कुछ यूजर्स ने उनके खिलाफ कमेंट करते देखे जा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर कहा- 'निरहुआ भईया भी यही ठहरा है.. आम्रपाली भोजी।' तो दूसरे ने लिखा- 'क्या आप लोग अकेले अकेले कैसे हो गए हैं, उधर निरहुआ भैया अकेले..इधर आप अकेले। क्या हुआ है आप दोनों के बीच में'।