/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/bigg-boss-19-2025-09-24-18-09-01.jpg)
यह सीजन कर रहा है फैंस का भरपूर मनोरंजन
बिग बॉस-19 का ये सीजन फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। बाकी सीजन की तुलना में ये सीजन टीआरपी की रेस में भी बना हुआ है। शो में टास्क के दौरान हर बार किसी ना किसी के बीच लड़ाई देखी जाती रही है, लेकिन इस बार फरहाना भट्ट ने सारी हदें पार कर दी हैं। शो के नए प्रोमो में फरहाना और कुनिका सदानंद के बीच जमकर जुबानी जंग देखी गई और प्रोमो सामने आने के बाद यूजर्स फरहाना को सपोर्ट कर रहे हैं।
एपिसोड का नया प्रोमो जारी
जियो हॉटस्टार ने बुधवार को एपिसोड का नया प्रोमो जारी कर दिया है। प्रोमो में फरहाना और कुनिका सदानंद के बीच भयंकर लड़ाई देखी जा रही है। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कुनिका बिग बॉस के सामने फरहाना को लेकर कह रही हैं कि सेल्फिशनेस की मूरत कल फरहाना को बनते देखा गया। जिसके बाद बाहर आकर फरहाना कुनिका से कहती है, ''आप मुझसे सीधा बात करें, मैं जो करना चाहूंगी...वो करूंगी, मेरी मर्जी…।''
मेरे सामने बकवास करने की जरूरत नहीं
जिस पर भड़कते हुए फरहाना कहती हैं, "अपनी फिल्मों में रखिए…मेरे सामने बकवास करने की जरूरत नहीं है...अशनूर और अभिषेक के तलने चाटने वाली..अगर मैं आपके लेवल पर आई तो वीकेंड पर आपका पूरा खानदान आएगा देखना। इस दौरान कुनिका जानबूझकर परेशान करने के लिए हाथ जोड़कर फरहाना को चिढ़ाने की कोशिश करती हैं और कहती हैं, "पॉटी माउथ...पॉटी माउथ..."
प्रोमो में इतनी भयंकर दिखाई गई है
सिर्फ प्रोमो में इतनी भयंकर लड़ाई दिखाई गई है तो आज के एपिसोड में दीवाली से पहले भी धमाके होने वाले हैं। जियो हॉटस्टार रियलिटी ने प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा- मामला कुछ ज्यादा ही बढ़ गया, जब फरहाना और कुनिका में तीखी बहस हुई। प्रोमो रिलीज होते ही यूजर्स फरहाना को पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने फरहाना को शेरनी बताते हुए लिखा, "शेरनी वापस लौट आई।" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "फरहाना रॉक्स... अब बिगबॉस सहानुभूति पाने के लिए कुनिका के पूरे परिवार को वीकेंड के वॉर में ला सकते हैं।''आईएएनएस : Bollywood Awards | Bollywood | Bollywood Controversy | bollywood movies | bollywood news