Advertisment

Birthday Special: सामंथा को जब डॉक्टर ने जेल भेजने की दी थी चेतावनी, ज्वाला गुट्टा ने भी किए थे सवाल

साउथ इंडस्ट्री की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार सामंथा रुथ प्रभु आज 38वां जन्मदिन मना रही हैं। वह लाखों दिलों की धड़कन हैं। फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। उनका जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में हुआ था।

author-image
YBN News
samanthabirthday

samanthabirthday Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Birthday Special: साउथ इंडस्ट्री की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमारसामंथा रुथ प्रभु आज 38वां जन्मदिन मना रही हैं। वह लाखों दिलों की धड़कन हैं। फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। उनका जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में हुआ था।

निजी जिंदगी

सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु तेलुगू और मां निनेत्ति प्रभु मलयाली हैं। सामंथा अपने परिवार में सबसे छोटी हैं। उनके दो बड़े भाई जोनाथन और डेविड हैं। वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं, कभी अपने करियर को लेकर, तो कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर। वह अपने बयानों को लेकर भी कई बार विवादों में रह चुकी हैं। एक शख्स ने तो उन्हें जेल भेजने तक की चेतावनी दे डाली थी और बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने भी उन्हें सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया था। आखिर क्या था ये विवाद, चलिए आपको बताते हैं। 

कई बार विवादों में

दरअसल, वायरल इंफेक्शनको लेकर पिछले साल सामंथा ने एक्स पोस्ट में बताया था कि वायरल इंफेक्शन के इलाज के लिए दवाई के बजाय नेबुलाइजर में हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिस्टिल्ड वॉटर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह मिक्सचर जादू की तरह काम करता है। इस पोस्ट पर डॉ. एबी फिलिप्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था कि सामंथा को मेडिकल और साइंस की कोई समझ नहीं है। वह अनपढ़ और गंवार हैं। हाइड्रोजन पेरोक्साइड को सूंघने से जिंदगी को खतरा हो सकता है। उन्होंने एक्ट्रेस को जेल भेजने तक की चेतावनी दे डाली थी। हालांकि एक्ट्रेस ने अपना बचाव करते हुए जवाब दिया था कि उन्होंने अच्छी नीयत से यह सुझाव दिया था।

इस मामले में बैडमिंटन स्टार और तमिल फिल्म एक्टर विष्णु विशाल की पत्नी ज्वाला गुट्टा ने भी उनसे सवाल पूछे थे। ज्वाला गुट्टा ने एक्स पोस्ट लिखा था- ''उस सिलेब्रिटी से मेरा एकमात्र सवाल है, जो बड़ी संख्या में लोगों को दवा लिख रहा है, और लोग उसे फॉलो कर रहे हैं। मैं मानती हूं कि नीयत मदद करने की है, लेकिन बस ये बता दो कि अगर नुस्खा काम नहीं करता है और कोई घातक परिणाम होता है, तो क्या आप उसकी जिम्मेदारी लोगी?''

Advertisment

70 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

सामंथा ने अपने फिल्मी करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2010 में तेलुगू फिल्म 'ये माया चेसावे' से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। इसके बाद साल 2012 में उन्होंने फिल्म 'ईगा' में सुपरस्टार नानी और किच्चा सुदीप के साथ काम किया। यह फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने पर्दे पर कई बेहतरीन फिल्में दीं, जिसमें 'थेरी', 'रंगस्थलम', 'ओ! बेबी', 'यशोदा', 'शाकुंतलम', 'खुशी', 'सिटाडेल हनी बनी', 'रक्त ब्रह्मांड', 'महानटी', '10 एंड्राथुकुल्ला', 'जबरदस्त', 'रमाय्या वस्थवैया', 'डुकुडू (द रियल टाइगर)', 'अनजान', 'सन ऑफ सत्यमूर्ति' जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

एक्ट्रेस का फिल्म 'पुष्पा' का गाना 'ओ अंटावा' बेहद पॉपुलर हुआ। इस गाने में सामंथा के शानदार डांस मूव्स फैंस को काफी पसंद आए।

व्यक्तिगत जीवन को लेकर भी सुर्खियों में

सामंथा अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। साल 2013 में उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ को डेट किया, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और 2015 में ब्रेकअप हो गया। इसके बाद उनकी जिंदगी में एक्टर नागा चैतन्य की एंट्री हुई। दोनों की मुलाकात यूं तो 2010 में फिल्म 'ये माया चेसावे' के सेट पर हुई थी, लेकिन तब दोनों ही किसी और को डेट कर रहे थे।

Advertisment

एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान सामंथा और नागा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। 2016 में नागा चैतन्य ने रोमांटिक अंदाज में सामंथा को शादी के लिए प्रपोज किया था और दोनों ने 2017 में शादी कर ली थी। 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। पिछले साल नागा ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ दूसरी शादी की।

मायोसिटिस बीमारी से जूझ रही

इन दिनों एक्ट्रेस का नाम जाने-माने निर्देशक राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जा चुका है। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह राज के साथ तिरुपति मंदिर दर्शन करने गईं। दोनों मंदिर में साथ जाते हुए नजर आए हैं। इसके अलावा, दोनों को एक पिकलबॉल टूर्नामेंट में हाथ में हाथ डाले देखा गया।

बता दें कि एक्ट्रेस मायोसिटिस बीमारी से जूझ रही हैं। यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है। इस बीमारी के बारे में उन्हें 2022 में पता चला था, जिसका इलाज वह अभी भी करवा रही हैं।

Advertisment
Advertisment
Advertisment