Advertisment

Box Office: ‘छावा’ फिल्म की कमाई पर Champions Trophy का असर, जानिए Sunday को किया कितना कलेक्शन

Sunday को ‘छावा’ फिल्म की कमाई Champions Trophy के फाइनल मुकाबले की वजह से काफी प्रभावित हुई। सोहम शाह की ‘क्रेजी’ अपने पुराने रफ्तार से ही चल रही है। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया।

author-image
Ajit Kumar Pandey
CHHAVA

CHHAVA

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क ।

रिलीज के चौथे Sunday को भी ‘छावा’ का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। Champions Trophy का फाइनल मुकाबला होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। हालांकि, आमतौर पर फिल्म वीकएंड पर और भी ज्यादा कमाई कर सकती थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से इसकी कमाई प्रभावित हुई है। वहीं, शोहम शाह की ‘क्रेजी’ के कलेक्शन में भी गिरावट आई है। शनिवार को ही फिल्म ने लाख रुपये से करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने रविवार को कितने का कारोबार किया। 

‘छावा’ रविवार का कलेक्शन

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने रिलीज के चौथे रविवार को बॉक्स ऑफिस से 11.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तेलुगु भाषा में रिलीज होने के बाद फिल्म की कमाई में बढ़त देखी गई है। शनिवार को ही लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। 

यह भी पढ़ें: IND Vs NZ के बीच फाइनल मुकाबला 80 करोड़ से अधिक ने देखा

‘छावा’ का कुल कलेक्शन

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म की कुल कमाई की बात की जाए तो इसने बॉक्स ऑफिस से अब तक 520.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया गया है। पहले हफ्ते इसने 219.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते 180.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते 84.05 करोड़ रुपये की कमाई की। अब वीकएंड पर इसकी कमाई में आई उछाल की बदौलत फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: ChampionsTrophy2025: खुशी में खलल! मैच के बाद जश्न के बीच बवाल

‘क्रेजी’ का रविवार को कलेक्शन

Advertisment

सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर बढ़त हासिल की। फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन 1.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को भी फिल्म ने अपनी रफ्तार बरकरार रखी है। फिल्म की कमाई में मामूली कमी देखी गई है।

यह भी पढ़ें: ChampionsTrophy2025: भारतीय ख‍िलाड़यों में देश का जज्‍बा

‘क्रेजी’ का कुल कलेक्शन

20 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ‘क्रेजी’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 8.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की धीमी रफ्तार को देखकर लगता है कि इसकी लागत भी निकल पाना मुश्किल है। समीक्षकों से सराहना मिलने के बाद भी फिल्म दर्शकों के लिए तरस रही है।

Advertisment
Advertisment