Advertisment

Ananya Pandey ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, बोलीं-trailer drop

अभिनेता अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर लान्च हो चुका हैं। ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
अनन्या पांडेय ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, बोलीं-  in Delhi for the KesariChapter2 trailer drop
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क 

अभिनेता अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर लान्च हो चुका हैं। फिल्म की अभिनेत्री अनन्या पांडे ने इसको लेकर इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए जानकारी दी है। अभिनेत्री ने लिखा -in Delhi for the #KesariChapter2 trailer drop! It’s almost time. बता दें, ट्रेलर में जलियांवाला बाग हत्याकांड के सच को सामने लाने के लिए अभिनेता कोर्ट रूम में दहाड़ते दिखाई दे रहे हैं। 

दहाड़ते दिखे अक्षय कुमार

तीन मिनट दो सेकंड के ट्रेलर में अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे की शानदार झलक देखने को मिली। ट्रेलर में अक्षय कुमार कोर्ट रूम में दहाड़ते दिखे तो आर माधवन का भी अपना एक अलग अंदाज दिखाई दे रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार एक वकील के किरदार में हैं। ट्रेलर के अंत में वह कहते हैं, “मैं जालियांवाला बाग का सच पूरी दुनिया के सामने लाकर रहूंगा।"

यह एक दहाड़ है- कुमार 

ट्रेलर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “यह एक घाव है। यह एक दहाड़ है। यह ‘केसरी चैप्टर 2’ है! ट्रेलर आ चुका है।“ ट्रेलर में चीख, दर्द, कराहट और गोलियों की आवाज के साथ जोश से भरा साउंड ट्रैक भी है। जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो एक निडर वकील हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से मुकाबला करने का साहस किया था। निर्माताओं ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ‘केसरी चैप्टर 2’ के टीजर और रिलीज डेट का ऐलान किया था। 

18 अप्रैल को फिल्म होगी रिलीज 

Advertisment

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर कर बताया कि ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" अक्षय कुमार ने हाल ही में साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'केसरी' की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिस पर लिखा था, "6 साल पहले... साहस की एक कहानी ने देश को झकझोर कर रख दिया था।" अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं।

द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' 

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेता आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।

FILM
Advertisment
Advertisment