Advertisment

ब्रिटेन के लीसेस्टर स्क्वायर पर लगेगा Shahrukh-Kajol का स्टैच्यू, 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की दिखेगी झलक

ब्रिटेन के लीसेस्टर स्क्वायर पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस काजोल की स्टैच्यू लगाई जाएगी, जिसमें उन्हें 1995 में आई सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के फेमस पोज़ में दिखाया जाएगा।

author-image
Pratiksha Parashar
DDLJ, shahrukh kajol,
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Dilwale Dulhania Le Jayenge: साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है। शाहरुख खान और काजोल अभिनीत यह फिल्म अब एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। ब्रिटेन के लीसेस्टर स्क्वायर पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस काजोल की स्टैच्यू लगाई जाएगी। दोनों बॉलीवुड सितारों की कांस्य की एक मूर्ति लगाई जाएगी, जिसमें उन्हें 1995 में आई सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के फेमस पोज़ में दिखाया जाएगा। ‘हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस’ ने बुधवार को यह ऐलान किया है। 

लीसेस्टर स्क्वायर पर लगने वाली पहली फिल्म

यह लीसेस्टर स्क्वायर, लंदन में स्थापित होने वाली भारतीय फिल्म की पहली स्टैच्यू होगी। ‘हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस’ ने बताया कि शाहरुख-काजोल की कांस्य मूर्ति लीसेस्टर स्क्वायर पर स्थापित ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ में लगाई जाएगी, जहां विभिन्न फिल्मों के पॉपुलर पोज को प्रदर्शित करने वाली कई मूर्तियां पहले से मौजूद हैं।

लीसेस्टर स्क्वायर पर हैं इन फिल्मों की मूर्तियां

लंदन के 'सीन्स इन द स्क्वायर' में पिछले 100 सालों के दस अन्य फिल्म आइकन शामिल हैं। अब तक हैरी पॉटर, मिस्टर बीन, लॉरेल और हार्डी, बग्स बनी, जीन केली, मैरी पॉपिंस, पैडिंग्टन, वंडर वुमन और डीसी सुपरहीरोज़ बैटमैन जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों के किरदारों की मूर्ति लीसेस्टर स्क्वायर पर लगी हैं। अब इस लिस्ट में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का नाम भी शामिल होने जा रहा है।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म

यशराज फिल्म्स द्वारा बनाई गई शाहरुख-काजोल (shahrukh khan | kajol) अभिनीत 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म, दुनियाभर में चर्चित है। इस रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं और रोमकॉम के आइडल के तौर पर देखते हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान ने राज और काजोल ने सिमरन का किरदार निभाया है। यूरोप की यात्रा के दौरान राज और सिमरन को प्यार हो जाता है। इसी थीम पर फिल्म आगे बढ़ती है। कॉमेडी के साथ सच्चे प्यार के लिए किसी भी हद तक जाने की कहानी फिल्म में दर्शाई गई है। फिल्म की रिलीज को 30 साल पूरे होने वाले हैं।

Advertisment
movie entertainment news shahrukh khan kajol Bollywood
Advertisment
Advertisment