Advertisment

'भूल चूक माफ' के निर्देशक बोले,' मैंने सिर्फ बुनियाद तैयार की, जान तो राजकुमार-वामिका ने ही डाली'

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' काफी चर्चा में है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया और वे इसे देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। फिल्म के निर्देशक करण शर्मा ने कहा राजकुमार और वामिका के साथ अनुभव को साझा किए। 

author-image
Mukesh Pandit
Bhool chuk Maaf
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' काफी चर्चा में है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया और वे इसे देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। फिल्म के निर्देशक करण शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए राजकुमार और वामिका के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि उनकी वजह से फिल्म में जान आ गई। उनकी एक्टिंग और मौजूदगी ने फिल्म को और भी बेहतर और खास बना दिया। 

Advertisment

राजकुमार और वामिका की शानदार एक्टिंग

आईएएनएस से बात करते हुए निर्देशक ने कहा, "जब मैंने कहानी लिखी, तब मैंने केवल उसकी बुनियाद तैयार की थी। लेकिन उस पर जो गहराई और बाकी खूबसूरत चीजें जुड़ीं, वो राजकुमार और वामिका समेत फिल्म में मौजूद कलाकारों की वजह से हुआ। निर्देशक, अभिनेता और पूरी टीम का यह संयुक्त प्रयास है।"Bollywood | bollywood actress | bollywood movies | bollywood news | bollywood updates

टीम वर्क महत्वपूर्ण

Advertisment

करण ने आगे कहा, "फिल्म सिर्फ एक इंसान की मेहनत से नहीं बनती। जब पूरी टीम मिलकर, एक सोच और एक लक्ष्य पर काम करती है, तभी रिजल्ट अच्छा आता है। सिर्फ एक इंसान कहे कि 'मैंने सब किया', यह सही नहीं होता। अगर कलाकारों ने अपनी मेहनत और योगदान न दिया होता, तो यह फिल्म वैसी नहीं बन पाती जैसी बनी है।"

फीलिंग इंसान को जोडती है

जब वामिका से पूछा गया कि रोमांटिक फिल्म इतनी लोकप्रिय क्यों है, तो इस पर वामिका ने आईएएनएस से कहा, "ये सब प्यार की बात है। प्यार ही वो चीज है जो पूरी दुनिया को जोड़ने का माद्दा रखता है। ये फिलिंग्स इंसान को अंदर से अच्छा महसूस कराती हैं। इसलिए रोमांटिक फिल्में सबको पसंद आती हैं, क्योंकि उनमें वो प्यार दिखता है जो हर किसी ने कभी न कभी महसूस किया है।"

Advertisment

बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित है फिल्म 

ट्रेलर के मुताबिक, फिल्म की कहानी बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में राजकुमार राव ने रंजन और वामिका गब्बी ने तितली का किरदार निभाया है। रंजन और तितली दोनों शादी करना चाहते हैं, इसके लिए वे घर से भाग जाते हैं लेकिन घरवाले पुलिस की मदद से ढूंढ लेते हैं और दोनों की शादी तय करने का फैसला लेते हैं, लेकिन एक शर्त के साथ... शर्त यह है कि रंजन को दो महीने के अंदर सरकारी नौकरी ढूंढनी होगी। इसके लिए रंजन काफी मेहनत करता है, भगवान से मन्नत मांगता है। इस बीच दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं लेकिन इस बीच एक ट्विस्ट आता है, जब रंजन टाइम लूप में फंस जाता है।

bollywood movies bollywood news bollywood updates bollywood actress Bollywood
Advertisment
Advertisment