/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/iLutzdoJFk5XW6FZP89b.jpg)
हॉलीवुड अभिनेत्री एलन पोम्पियो हाल ही में न्यूयॉर्क शहर में आयोजित ट्राइबेका फेस्टिवल के स्टोरीटेलर्स इवेंट में दर्शकों के सामने पैर में बैंडेज बांधे नजर आईं। उन्होंने प्रशंसकों को बताया कि उनके पैर में चोट कैसे लगी।
"काश! यह कोई रोमांचक कहानी होती
एक पत्रकार ने उनसे पूछा, "आपके पैर को क्या हुआ, चोट कैसे लगी?" एलन ने हंसते हुए कहा, "काश! यह कोई रोमांचक कहानी होती, जैसे मैं कोई स्टंट कर रही होती या कोई शूटिंग।"पत्रकार ने मजाक में कहा कि शायद पिकलबॉल खेलते समय चोट लगी होगी, लेकिन एलन ने बताया कि चोट का कारण खेल नहीं था।
मेरे साथ ऐसा केस तीसरी बार हुआ
उन्होंने कहा, "मैं नींद में थी और अचानक बिस्तर से उतरी और मेरा पैर गलत तरीके से जमीन पर पड़ा और मुड़ गया।"एलन ने हंसते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, "मेरे साथ ऐसा केस तीसरी बार हुआ। हर बार अलग-अलग तरीके से मैंने खुद को नुकसान पहुंचाया है। दूसरी बार ऐसा हुआ कि मैं नींद में जल्दी से बिस्तर से उतरी।"
यह चोट ‘ग्रेज एनाटॉमी’ के दूसरे सीजन के दौरान लगी
उन्होंने बताया कि पहली बार यह चोट ‘ग्रेज एनाटॉमी’ के दूसरे सीजन के दौरान लगी थी। उस समय वह सेट पर लंबे समय तक काम करने के कारण बहुत थक गई थीं। उन्होंने कहा, "मेरा अलार्म सेट था और मैं उसे बंद करना भूल गई। मुझे लगा कि काम के लिए मुझे देरी हो गई या मैं देरी से उठी। अलार्म बजते ही मैं जल्दी से बिस्तर से कूदी और पैर गलत तरीके से पड़ा।"
न्यूयॉर्क के स्प्रिंग स्टूडियोज में बातचीत के दौरान एलन ने ‘ग्रेज एनाटॉमी’ की निर्माता शोंडा राइम्स के साथ अपने खास रिश्ते के बारे में भी बात की।उन्होंने कहा, "शोंडा और मेरे रिश्ते में गहराई है और खास बात यह है कि हम आसानी से एक-दूसरे के खिलाफ हो सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।" bollywood movies | top bollywood movies | fawad khan comeback in bollywood | latest Bollywood news | bollywood updates news