Advertisment

Elvish Yadav ने कंफर्म किया रिलेशनशिप, स्टेटमेंट सुनकर लोगों का हिला सिस्टम

एल्विश यादव आज के समय में एक ऐसा नाम हैं जो हर किसी की जुंबा पर छाया रहता हैं। अब उन्होंने अपने पार्टनर को लेकर एक स्टेटमेंट दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं।

author-image
Ojaswi Tripathi
EVISH YADAV002
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

फेमस यूट्यूबर औैर बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। एल्विश का अंदाज इतना तगड़ा है कि वह हर किसी का सिस्टम हैंग कर देता हैं। वहीं , एल्विश यादव की सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं और फैंस भी उनकी हर पोस्ट पर जमकर रिएक्टर करते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, बिग बॉस-2 के बाद से हर लड़की यूट्यूबर के पीछे पागल रहती हैं। लेकिन सोचना ये होगा कि सबके दिलों पर राज करने वाले एल्विश यादव के सपनों की रानी कौन हैं?  इस बात का खुलासा हाल ही में एल्विश यादव करते नजर आए हैं, तो आइए जानते हैं..

भारती सिंह ने एल्विश ने पूछा सवाल

एल्विश यादव आज के समय में एक ऐसा नाम हैं जो हर किसी की जुंबा पर छाया रहता हैं। अब उन्होंने अपने पार्टनर को लेकर एक स्टेटमेंट दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं। हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘लाफ्टर शेफ 2’ का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारती सिंह वहां मौजूद हर लोगों से प्यार के टॉपिक पर बात करती देखी जा रही हैं, उस वक्त एल्विश यादव भी वहां मौजूद थें। भारती ने मजाक करते हुए जब एल्विश से पूछा कि 'क्या आपने कभी प्यार की सीमाओं को पार किया हैं'? इस पर उन्होंने शरमाचतें हुए ऐसा जवाब दिया, जिससे लोगों को ये मालुम हो गया कि उनकी लाइफ में एक खास शख्स हैं। 

यह भी पढ़ें: क्या सच में हो गई Nora Fatehi की मौत? आइए इस खबर के जरिए हम उठाते हैं सच से पर्दा

एल्विश ने गर्लफ्रेंड को लेकर क्या कहा? 

यूट्यूबर ने कहा कि- 'मेरा मानना है कि पार्टनर एक ही होना चाहिए।' एल्विश की इस बात पर वहां मौजूद विकी जैन ने मजाक करते हुये कहा कि- 'एक समय पर, पार्टनर एक ही होता है।' इस पर एल्विश ने कहा कि, 'एक समय पर भी एक ही होना चाहिए और एक लाइफ में भी एक ही होना चाहिए और मेरी जिंदगी में भी एक है।' एल्विश की इस स्टेटमेंट से वहां के कंटेस्टेंट्स हैरान रह गए थें। इस पर भारती सिंह ने एल्विश से उनकी गर्लफ्रेंड का नाम पूछा लेकिन उन्होंने इस पर कुछ रिएक्ट नहीं किया और हंसकर बात को टाल दिया, जिसके बाद यहीं पर प्रोमों वीडियो खत्न हो जाता है। वहीं, एल्विश की इस बात से लोगों ये साफ हो गया कि उनकी जिंदगी में जरूर कोई लड़की हैं। 

वायरल हो रही यूट्यूबर की वीडियो

Advertisment

एल्विश यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड हो रहा हैं। इनके फैंस को इस बात का तो यकीन हो गया है कि वह एक रिलेशनशिप में हैं। अब लोगों के मन में ये सावल उठ रहा है कि आखिर एल्विश यादव की सीक्रेट गर्लफ्रेंड कौन है? एल्विश यादव भले ही अभी अपनी गर्लफ्रेंड का नाम छुपा रहे हों, लेकिन उनके इस बयान के बाद फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि शायद वह जल्द ही अपनी पार्टनर का नाम लोगों के सामने लाएंगे। अब देखना ये होगा कि एल्विश यादव  अपने रिलेशनशिप को कब ऑफिशियल करते हैं। 

Advertisment
Advertisment