Advertisment

‘हाउसफुल 5’ के प्रमोशन में जुटे Fardeen Khan,फैंस से बोले- ‘जल्द होगी देव से मुलाकात’

इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीरों को शेयर करते हुए फरदीन खान ने ‘हाउसफुल 5’ में अपने किरदार का जिक्र करते हुए कैप्शन में लिखा, “6 जून को सिनेमाघरों में देव से आपकी जल्द होगी मुलाकात।”

author-image
YBN News
एडिट
Housefull 5 movie
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अभिनेता फरदीन खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म को लेकर उत्साहित अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें वह फैंस से अपने किरदार के साथ जल्द मुलाकात कराने की बात करते नजर आए। 

देव से आपकी जल्द होगी मुलाकात

इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीरों को शेयर करते हुए फरदीन खान ने ‘हाउसफुल 5’ में अपने किरदार का जिक्र करते हुए कैप्शन में लिखा, “6 जून को सिनेमाघरों में देव से आपकी जल्द होगी मुलाकात।”

हाउसफुल उनकी चौथी फिल्म

फरदीन खान अपकमिंग ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे। इस साल हाउसफुल उनकी चौथी फिल्म है। खान ने हाल ही में सिनेमा जगत में अपनी वापसी और शानदार किरदार के लिए फिल्म निर्माताओं और दर्शकों का आभार जताया। फरदीन ने बताया था, "जब मैं वापस आने के बारे में सोचता हूं तो ऐसा लगता है कि मैं दूसरी बार आया हूं। अपने को-स्टार्स के साथ प्यार और सम्मान के साथ मिलने और फिर से काम करने के लिए आभारी और उत्साहित हूं।"

मैंने बस इसके लिए तैयारी की है।

फरदीन ने बताया, "12 साल की अवधि के बाद वापसी करना कुछ ऐसा नहीं है, जिसकी आप योजना बनाएं। मैंने बस इसके लिए तैयारी की है। मुझे बस इतना पता था, यह वही है, जो मैं करना जानता हूं। मुझे सेट पर होने की याद आती है। मुझे कहानियां सुनाने का हिस्सा बनने की याद आती है। मुझे उन लोगों के बीच होने वाले जुड़ाव की याद आती है, जिनके साथ आप लंबे समय तक काम कर चुके हैं और उनके साथ आपका खास रिश्ता है।"

मेरे लिए 'हाउसफुल 5' चौथी रिलीज होगी

Advertisment

उन्होंने कहा, "मेरे लिए 'हाउसफुल 5' चौथी रिलीज होगी और यह सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी भी है। यह हिंदी फिल्म इतिहास की सबसे सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी होगी, जो सभी को खुशी और प्यार देने के लिए तैयार है। दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। मेरे लिए इसके जरिए वापसी एक जश्न की तरह है।"
 फरदीन ने कहा, “मैं दर्शकों का और उन सभी का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया, जिन्होंने सोचा कि मेरे पास कुछ दौर बाकी हैं, जिन्होंने मुझे इस तरह की प्रतिभा के साथ काम करने का मौका दिया और विशेष रूप से साजिद नाडियाडवाला का आभारी हूं।”

Advertisment
Advertisment