Advertisment

Film 'Metro... In Dino': सिंगिंग पर काम कर रहे आदित्य रॉय कपूर, बोले- 'जल्द रिलीज करूंगा कुछ खास'

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो... इन दिनों’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। अभिनेता एक्टिंग के साथ-साथ म्यूजिक के शौक के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही अपने नए गाने को रिलीज करने वाले हैं

author-image
YBN News
AdityaRoyKapur 

AdityaRoyKapur  Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, (आईएएनएस)। अभिनेता आदित्य रॉय कपूरकी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो... इन दिनों’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। अभिनेता एक्टिंग के साथ-साथ म्यूजिक के शौक के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही अपने नए गाने को रिलीज करने वाले हैं। उन्होंने अपने गाए गाने को बेहद खास भी बताया।

जल्द ही मेरा म्यूजिक रिलीज होगा

उन्होंने बताया कि ‘मेट्रो...इन दिनों’ में एक गाना गाया है, जिस पर वह काम कर रहे हैं और जल्द ही उसे रिलीज करेंगे। समाचार एजेंसी से बातचीत में आदित्य ने कहा, "मैं लंबे समय से म्यूजिक के बारे में और इस पर काम करने को लेकर विचार कर रहा था, लेकिन अब मैं वाकई स्टूडियो में इस पर काम कर रहा हूं। जल्द ही मेरा म्यूजिक रिलीज होगा।"

फिल्म में गाना गाने का अनुभव एकदम नया

उन्होंने बताया कि फिल्म में गाना गाने का उनका अनुभव एकदम नया है। अभिनेता ने कहा, "मैंने 'मेट्रो...इन दिनों' में गाना गाया है और प्रीतम दा और अनुराग दा को यह पसंद आया। यह मेरे लिए पहला मौका है, जो बेहद खास है।"

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने इससे पहले खास बातचीत में बताया था कि वह खुद अपने काम के आलोचक हैं और ऐसा शायद ही कभी हुआ हो कि वह अपने अभिनय से संतुष्ट हुए हों। हालांकि, समय के साथ उन्होंने यह सीख लिया कि अपने काम को लेकर ज्यादा तनाव नहीं लेना चाहिए और निर्देशक पर भरोसा करना चाहिए।

Advertisment

अपने परफॉर्मेंस को कैसे आंकते?

जब आदित्य से पूछा गया कि वह अपने परफॉर्मेंस को कैसे आंकते हैं, तो उन्होंने बताया कि वह अपने काम को लेकर खुद से आलोचना करते हैं। अभिनेता ने महसूस किया है कि उतार-चढ़ाव की भावना हमेशा उसके साथ रहेगी, इसलिए उस पर ज्यादा सोचने या परेशान होने का कोई फायदा नहीं है। बस इसे स्वीकार कर लेना चाहिए।

4 जुलाई को फिल्म होगी रिलीज

अनुराग बसु के निर्देशन में बनी 'मेट्रो...इन दिनों' आधुनिक रिश्तों और प्यार के रास्ते में आने वाली मुश्किलों को दिखाने वाली फिल्म है।फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के साथ सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।

गुलशन कुमार और टी-सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म का संगीत प्रीतम ने तैयार किया है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने फिल्म का निर्माण किया है। 4 जुलाई को मल्टीस्टारर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment
Advertisment