Advertisment

Reality Show 'Bigg Boss के कॉन्सेप्ट में सहज नहीं फिल्म स्टार अभिषेक बजाज

अभिनेता अभिषेक बजाज ने रियलिटी शो 'बिग बॉस' जैसे शोज को लेकर अपनी राय साझा की। उन्होंने बताया कि वह एक्टिंग को प्राथमिकता देते हैं और रियलिटी शोज में जाने से पहले एक अभिनेता के रूप में अपनी पहचान मजबूत करना चाहते हैं।

author-image
YBN News
AbhishekBajaj

AbhishekBajaj Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस । अभिनेता अभिषेक बजाज ने रियलिटी शो 'बिग बॉस' जैसे शोज को लेकर अपनी राय साझा की। उन्होंने बताया कि वह एक्टिंग को प्राथमिकता देते हैं और रियलिटी शोज में जाने से पहले एक अभिनेता के रूप में अपनी पहचान मजबूत करना चाहते हैं।

रियलिटी शो 'बिग बॉस'

अभिषेक ने कहा, “मुझे अलग-अलग किरदार निभाने में मजा आता है। इससे दर्शकों से जुड़ाव बनता है और वे मेरी एक्टिंग की सराहना करते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि वह नॉन-फिक्शन शोज को पूरी तरह खारिज नहीं करते, क्योंकि उनका मानना है कि कभी भी 'नहीं' नहीं कहना चाहिए। अभिषेक को पहले भी रियलिटी शोज के लिए ऑफर मिले, लेकिन उस समय वह शूटिंग में व्यस्त थे और एक्टिंग पर ध्यान देना चाहते थे।

शो में हर कदम पर आपकी छवि बनती है

सलमान खान के शो 'बिग बॉस' के बारे में अभिषेक ने कहा, “यह शो कंटेस्टेंट्स को ऐसी परिस्थितियों में डाल देता है, जो असल जिंदगी में शायद ही देखने को मिलें। असल जिंदगी में हमारे पास परिस्थितियों से बचने या समझदारी से निपटने का विकल्प होता है, लेकिन इस शो में हर कदम पर आपकी छवि बनती है, जो जरूरी नहीं कि आपका असली व्यक्तित्व हो।”

Advertisment

उन्होंने कहा कि वह इस कॉन्सेप्ट में पूरी तरह सहज नहीं हैं, लेकिन चुनौतियों से भागने में विश्वास भी नहीं रखते। भविष्य में वह इस शो में हिस्सा ले सकते हैं, यह कहना मुश्किल है।

एक्टिंग के क्षेत्र में...

एक्टिंग के क्षेत्र में अभिषेक कॉमेडी और एक्शन-कॉमेडी जैसे नए जॉनर को आजमाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है। मैं रोम-कॉम, पीरियड-ड्रामा या सुपरहीरो का किरदारनिभाना चाहता हूं। लोगों ने मुझे कॉमेडी जोन में नहीं देखा है, मैं इसमें काम करना चाहूंगा।" अभिषेक पहले 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'बबली बाउंसर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

Advertisment
Advertisment