Advertisment

लोक गायिका मालिनी अवस्थी बोलीं- मन्नू क्या करेगा का गाना ‘संइयां’ मेरी पहचान

गायिका मालिनी अवस्थी का नया गाना ‘संइयां’ रिलीज हो गया है। ये गाना फिल्म 'मन्नू क्या करेगा' में से है, जिसमें विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारु शंकर जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस गाने के बारे में बात करते हुए मालिनी जी ने कहा कि ये उनकी पहचान है। 

author-image
Mukesh Pandit
Singer Malini Awasthi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मशहूर लोक गायिका मालिनीअवस्थी का नया गाना ‘संइयां’ रिलीज हो गया है। ये गाना फिल्म 'मन्नू क्या करेगा' में से है, जिसमें विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारु शंकर जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस गाने के बारे में बात करते हुए मालिनी जी ने कहा कि ये उनकी पहचान है। अपना अनुभव साझा करते हुए मालिनी अवस्थी ने कहा, "मेरे सफर के सबसे प्रतिष्ठित गीतों में से एक, 'सईयां,' को अपनी आवाज देना वाकई एक खूबसूरत अनुभव था। 

कई मायनों में मेरी पहचान 

ये एक ऐसा गीत है जो कई मायनों में मेरी पहचान बन गया है। अवध का यह पारंपरिक रत्न ऐसा है जिसे लोग जहां भी मैं जाती हूं, गाने के लिए मुझसे अनुरोध करते हैं। इसमें हमेशा हमारी लोक संस्कृति की खुशबू होती है। जब ललित जी ने एक दिन मुझे फोन किया और पूछा कि क्या मैं इसे किसी फिल्म के लिए गाऊंगी, तो मुझे तुरंत खुशी और जिम्मेदारी दोनों का एहसास हुआ।"

एक दुर्लभ और मार्मिक अनुभव था

मालिनी अवस्थी ने कहा, “इसके तुरंत बाद मैं बॉम्बे आई और इसे एक लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ रिकॉर्ड किया, जो अपने आप में एक दुर्लभ और मार्मिक अनुभव था। बाद में, जब मुझे पता चला कि निर्माता मुझे भी फिल्म में शामिल करना चाहते हैं, तो यह मेरे लिए एक अद्भुत आश्चर्य था।”

संगीत के प्रति अगाध सम्मान 

उन्होंने आगे कहा, “आज के समय में, जब हर तरह के गाने बन रहे हैं, मुझे यह देखकर बेहद खुशी होती है कि फिल्म निर्माता हमारी मिट्टी और हमारी परंपराओं से जुड़े संगीत को महत्व दे रहे हैं। यह लेखक, निर्माता और निर्देशक के लोक संगीत के प्रति अगाध सम्मान को दर्शाता है।”

Advertisment

इस गाने का संगीत वेटरन संगीतकार ललित पंडित ने दिया है। शरद मेहरा की क्यूरियस आइज सिनेमा ने इस गाने का निर्माण किया है। ‘मन्नू क्या करेगा’ फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें प्रेम और संघर्ष की मार्मिक कहानी है।  bollywood actress | Bollywood | Bollywood Controversy | Bollywood crime connection | bollywood updates | bollywood updates news not present in content आईएएनएस

bollywood updates bollywood updates news bollywood actress Bollywood Bollywood crime connection Bollywood Controversy
Advertisment
Advertisment