/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/13/XVXAwxwC5NsZwTWLvyDh.jpg)
film Photograph: (GOOGLE)
नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क।
फिल्म इंडस्ट्री में बैक टू बैक नई फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिससे फैंस का हर वीकेंड काफी मजेदार जा रहा है। वहीं, हाल ही में दो फिल्में रिलीज हुई हैं। एक बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की ‘फतेह’ और दूसरी साउथ के सुपरस्टार राम चरण की ‘गेम चेंजर’ हैं। यह दोनों की फिल्में 10 जनवरी को बड़े पुर्दे पर रिलीज हई है। वहीं, दोनों ही स्टार्स के फैंस को उनकी फिल्मों से काफी उम्मीदें जुड़ी हुई थीं, जिस पर वो खड़े उतरते नजर नहीं आ रहे हैं।
बता दें, जहां सोनू सूद की फिल्म की स्टार्टिंग काफी स्लो रही, वहीं राम चरण की फिल्म ने शानदार ओपनिंग के साथ लोगों की उम्मीदों पर खड़े उतरे हैं। लेकिन अब ऐसा देखा जा रहा है कि दोनों ही फिल्में सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। वहीं, विकेंड पर भी इनकी फिल्मों का जादू लोगों पर नहीं चल पाया है। आइए जानते हैं, इन फिल्मों ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी कमाई की है?