Advertisment

'द ज्ञानवापी फाइल्स' के मेकर्स ने उदयपुर सांसद को दिखाया ट्रेलर, 27 जून को होगी रिलीज

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल साहू की बेरहमी से हुई हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। अब इसी दिल दहला देने वाली सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म 'द ज्ञानवापी फाइल्स - ए टेलर मर्डर स्टोरी' ।

author-image
Mukesh Pandit
Gyanvyapi files
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल साहू की बेरहमी से हुई हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। अब इसी दिल दहला देने वाली सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'द ज्ञानवापी फाइल्स - ए टेलर मर्डर स्टोरी' बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। यह फिल्म 27 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का मकसद इस दर्दनाक घटना को लोगों तक पहुंचाना है, जिससे समाज को गहरा संदेश मिल सके। फिल्म निर्माता अमित जानी ने फिल्म पर काफी मेहनत की है। उन्होंने उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत को फिल्म के ट्रेलर दिखाया और फिल्म के लिए समर्थन मांगा। 

Advertisment

कन्हैयालाल का किरदार में विजय राज

'द ज्ञानवापी फाइल्स- ए टेलर मर्डर स्टोरी' में कन्हैयालाल का किरदार जाने-माने अभिनेता विजय राज निभा रहे हैं। वह 'धमाल', 'डेढ़ इश्किया', 'वेलकम' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों में अपने दमदार किरदार के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनाते ने किया है, जबकि इसकी कहानी जयंत सिन्हा ने लिखी है। फिल्म न सिर्फ एक आम नागरिक की निर्मम हत्या को सामने लाएगी, बल्कि उस मानसिकता पर भी सवाल उठाएगी जिसने पूरे देश को हिला दिया था।

परिवार को भी मिलेगी कमाई का हिस्सा

Advertisment

फिल्म को लेकर कन्हैयालाल के बेटे यश साहू ने बताया कि फिल्ममेकर अमित जानी ने उनसे उनके पिता पर फिल्म बनाने की इजाजत ली थी। फिल्म के निर्माताओं ने वादा किया है कि फिल्म की कमाई का कुछ हिस्सा उनके परिवार को दिया जाएगा।

यह मेवाड़ का मामला

वहीं, अमित जानी ने कहा, "आज हम सांसद (मन्नालाल रावत) को फिल्म का ट्रेलर दिखाने के लिए आए थे। ट्रेलर देखने के बाद सांसद ने फिल्म को पूरा समर्थन देने की बात कही है। यह मेवाड़ का मामला है, जिसने सभी को अंदर तक झकझोर के रख दिया था। पूरी दुनिया इस फिल्म का इंतजार कर रही है। यह फिल्म समाज के मौन, व्यवस्था की विफलता और कट्टर मानसिकता पर तीखा प्रहार है।"

Advertisment

उन्होंने बताया कि फिल्म को 3,500 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म 27 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



 

Advertisment

 

Advertisment
Advertisment