Advertisment

दिवाली पर हंसराज रघुवंशी का नया भक्ति गीत 'सिया राम की जोड़ी' हुआ रिलीज

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बेहतरीन सिंगर हंसराज रघुवंशी अपनी प्यारी आवाज से लोगों का दिल जीतते रहते हैं। सिंगर हमेशा भक्ति से जुड़े गीत ही रिलीज करते हैं। उन्होंने शिव भक्ति सॉन्ग 'मेरा भोला है भंडारी' से सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की थी।

author-image
YBN News
siyaramsong

siyaramsong Photograph: (ians)

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बेहतरीन सिंगर हंसराज रघुवंशी अपनी प्यारी आवाज से लोगों का दिल जीतते रहते हैं। सिंगर हमेशा भक्ति से जुड़े गीत ही रिलीज करते हैं। उन्होंने शिव भक्ति सॉन्ग 'मेरा भोला है भंडारी' से सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की थी। ये गाना देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब सिंगर का नया गीत 'सिया राम की जोड़ी' रिलीज हो गया है।

हंसराज रघुवंशी ने अपने करियर को बनाने में बहुत मेहनत की है क्योंकि वो बहुत गरीब परिवार से आते थे। उनकी मां पत्तल बनाने का काम करती थी और खुद सिंगर ने होटल में बर्तन धोकर जीवन का गुजारा किया था। दिवाली के मौके पर सिंगर हंसराज रघुवंशी ने अपना नया गीत 'सिया राम की जोड़ी' रिलीज कर दिया है। गीत में वैदही नाम की लड़की की शादी राघव नाम के लड़के से हो रही है और विवाह के उत्सव में दोनों को राम और सिया की जोड़ी की तरह देखा जा रहा है। मां सिया औरभगवान राम की शादी में जैसी भव्यता थी, वैसी ही भव्यता गीत में दिखाने की कोशिश की है। गीत बहुत ही प्यारा है, जिसे दिवाली के मौके पर सुना जा सकता है।

नया गीत 'सिया राम की जोड़ी'

एक यूजर ने लिखा, "ऐसा भजन सुनकर हर एक बेटी की आंख में आंसू होगा। बहुत ही इमोशनल गीत।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "इसी गाने से भगवान राम का स्वागत किया जाएगा, हर घर की बेटी मां सीता की छवि है।"गीत के लिरिक्स और संगीत कम्पोजर रिकी टी गिफ्टरूलर्स हैं और गीत को हंसराज रघुवंशी ने अपनी प्यारी आवाज दी है। गीत को आज सुबह ही रिलीज किया गया है, लेकिन थोड़े ही समय में गीत पर फैंस खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं।

Advertisment

हंसराज रघुवंशी ने अपने करियर में कई गीत गाए

वर्क फ्रंट की बात करें तो हंसराज रघुवंशी ने अपने करियर में कई गीत गाए हैं। उन्होंने 'शमशाम', 'गंगा किनारे', 'राधे-राधे', 'लागी लगन शंकरा', 'भोलेनाथ', 'पार्वती बोली शंकर से', 'राम आएंगे' जैसे शानदार गीत गाए हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो सिंगर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कोमल सकलानी से साल 2023 में शादी की थी। दोनों ने साल 2025 में उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा सात फेरे लिए थे। माना जाता है कि इस मंदिर में शादी करने से उनकी जोड़ी मां पार्वती और शिव की तरह अटूट रहती है।

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment