/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/e0tMXO4lkNEMIWVo4TpH.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
महाकुंभ में बीते रात संगम तट पर भगदड़ मचने की वजह से वहां कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं, अब वहां के हालात सामन्य होते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यन ने लोगों से ये अपील भी की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। बुधवार तड़के हुए हादसे के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी महाकुंभ पहुंची नजर आ रही हैं, जहां उन्होंने मौनी अमावस्या के मौके पर आस्था की डुबकी लगाई है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 - भगदड़ के बाद का मंजर देखें 15 तस्वीरों के जरिए , जानें अव्यवस्था के बाद ताजा हालात
अभिनेत्री ने स्नान करने पर जताई खुशी
एक्ट्रेस हेमा मालिनी संगम में स्नाम करने के बाद काफी ज्यादा खुश दिखाई दे रही हैं, जिसके बाद उन्होंने अपनी भावनाओं को लोगों के साथ शेयर भी किया है। हेमा मालिनी ने अपने विचार को लोगों के सामने रखते हुए कहा कि, ‘ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस शुभ अवसर पर पवित्र स्नान करने का मौका मिला। मुझे यहां गुरु स्वामी श्री अवधेशानंद जी के सानिध्य में स्नान करने का अवसर मिला है।’
#WATCH | Prayagraj | On taking a holy dip at Triveni Sangam on Mauni Amawasya, BJP MP Hema Malini says, "It is my good fortune that I got the opportunity to do 'snan' on this auspicious day." pic.twitter.com/ZozgvVsIYO
— ANI (@ANI) January 29, 2025
महाकुंभ में मौजूद हुए कई सितारें
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही हैं। मकर संक्राति के मौके पर शुरू हुए महाकुंभ में लाखों से अधिक लोग गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस आस्था के कुम्भ में पहुंच कर शिरकत की है। इसमें अनुपम खेर, रेमो डिसुजा, गुरू रंधावा, सपना चौधरी, अदा शर्मा, रवि किशन, पंजाबी सिंगर निंजा, भाग्यश्री और ममता कुलकर्णी जैसे बड़े सितारों का नाम सामने आ रहा है।