Advertisment

हॉलीवुड के गीतकार 57 वर्षीय ब्रेट जेम्स का विमान दुर्घटना में निधन

नॉर्थ कैरोलाइना के मैकॉन काउंटी में विमान दुर्घटना में 57 वर्षीय ग्रैमी-विजेता कंट्री गीतकार ब्रेट जेम्स सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना 18 सितंबर की दोपहर हुई जब उनका सिंगल-इंजन विमान  क्रैश कर गया।

author-image
YBN News
BrettJames

BrettJames Photograph: (IANS)

नई दिल्ली। नॉर्थ कैरोलाइना के मैकॉन काउंटी में विमान दुर्घटना में 57 वर्षीय ग्रैमी-विजेता कंट्री गीतकार ब्रेट जेम्स सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना 18 सितंबर की दोपहर हुई जब उनका सिंगल-इंजन विमान  क्रैश कर गया। उनकी असामयिक मृत्यु से संगीत जगत गहरे सदमे में है।

ग्रैमी अवॉर्ड विजेता

मालूम हो कि प्रसिद्ध गीतकार और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता ब्रेट जेम्स का निधन विमान दुर्घटना में हो गया है। ब्रेट जेम्स ने कई लोकप्रिय गाने लिखे। उनका जाना संगीत प्रेमियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वह 57 वर्ष के थे और संगीत की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके थे। उनकी रचनाएं और योगदान संगीत की दुनिया में लंबे समय तक याद किए जाएंगे।

दुखद हादसा 18 सितंबर को

जानकारी हो कि यह दुखद हादसा 18 सितंबर को नॉर्थ कैरोलाइना के फ्रैंकलिन इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि जब ब्रेट जेम्स जिस विमान में सफर कर रहे थे, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उस विमान में तीन लोग और सवार थे और अफसोस की बात यह है कि हादसे में किसी की जान नहीं बच सकी।

भावनात्मक संदेश

वहीं, कंट्री सिंगर जस्टिन एडम्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि ब्रेट ने उनके करियर की शुरुआत में जो मदद की, वह कभी नहीं भुलाई जा सकती। उन्होंने ब्रेट की दयालुता और प्रतिभा की प्रशंसा की और कहा कि उनका जाना संगीत जगत के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''एक महान शख्सियत का निधन। ब्रेट न सिर्फ प्रतिभाशाली थे, बल्कि बेहद दयालु इंसान भी थे। उन्होंने मेरे करियर की शुरुआत में हमेशा हौसला बढ़ाया। उनका यह सहयोग कभी भुलाया नहीं जा सकता।''

Advertisment

कई अन्य कलाकार और फैंस भी अपने भावनात्मक संदेश साझा कर रहे हैं।

कई पुरस्कार और सम्मान

ब्रेट जेम्स को कई पुरस्कार और सम्मान मिले थे। उन्होंने 500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए, जिनमें से 27 गाने चार्टबस्टर रहे। वे न सिर्फ एक प्रतिभाशाली गीतकार थे, बल्कि दूसरों को भी प्रोत्साहित करने में वह सबसे आगे थे। ब्रेट जेम्स के गीतों ने कंट्री म्यूजिक की पहचान को और मजबूत किया। 'जीसस, टेक द व्हील,' 'ब्लैस्ड,' 'वेन द सन गोज डाउन,' 'द ट्रूथ,' और 'काऊ बॉय' जैसे हिट गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं।

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment