Advertisment

तेलंगाना फिल्म पुरस्कार: कांता राव मेमोरियल अवॉर्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रहा : विजय देवरकोंडा

अभिनेता विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके तेलंगाना सरकार, जूरी और उन पर विश्वास करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह गदर तेलंगाना फिल्म पुरस्कार 2024 में कांता राव मेमोरियल अवॉर्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

author-image
YBN News
KantaRaoMemorial

KantaRaoMemorial Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता विजय देवरकोंडा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके तेलंगाना सरकार, जूरी और उन पर विश्वास करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह गदर तेलंगाना फिल्म पुरस्कार 2024 में कांता राव मेमोरियल अवॉर्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

तेलंगाना फिल्म पुरस्कार 2025

कांता राव मेमोरियल अवॉर्ड जीतने की घोषणा के एक दिन बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विजय देवरकोंडा ने लिखा, "तेलंगाना फिल्म पुरस्कार 2025 में कांता राव मेमोरियल अवॉर्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। महान कांता राव सर के नाम पर यह सम्मान पाना सौभाग्य की बात है। तेलंगाना सरकार, जूरी और मुझ पर विश्वास करने वाले सभी लोगों का मैं दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।"अभिनेता ने इस बात पर भी खुशी जताई कि उनकी फिल्म ‘पेली चूपुलु’ को साल 2016 की दूसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए चुना गया है।

सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए चुना गया

उन्होंने लिखा, "मैं इस बात के लिए भी आभारी हूं कि 'पेली चूपुलु' को साल 2016 की दूसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए चुना गया, यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो मेरे लिए हमेशा खास रहेगा। मेरे प्रशंसकों के प्रेम की वजह से यह संभव हो सका है। आप सभी का प्यार मुझे प्रेरित करता रहेगा। मेरे परिवार, निर्देशक और टीम को इस यात्रा में मेरे साथ चलने के लिए धन्यवाद। हमेशा आभारी रहूंगा।"

तेलंगाना सरकार ने 14 साल के अंतराल के बाद गुरुवार को 'गदर तेलंगाना फिल्म अवॉर्ड्स 2024' की घोषणा की। इस इवेंट का उद्देश्य तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है। 'कल्कि 2898 एडी' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, जबकि अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा-2' में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया है।

Advertisment

राज्य स्तरीय फिल्म पुरस्कार

तेलंगाना फिल्म विकास निगम (एफडीसी) के अध्यक्ष दिल राजू और वरिष्ठ अभिनेत्री जयसुधा ने मसाबटैंक स्थित समाचार भवन में संवाददाता सम्मेलन में ‘गदर तेलंगाना फिल्म अवॉर्ड्स 2024' की घोषणा की थी। जयसुधा ने दिल राजू के साथ 15 सदस्यीय जूरी समिति की अध्यक्षता की, जिसने विजेताओं का चयन किया था।

तेलुगू सिनेमा को बढ़ावा

तेलंगाना के गठन के बाद से यह पहला आधिकारिक राज्य स्तरीय फिल्म पुरस्कार है। पिछली बार इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन साल 2011 में किया गया था। जयसुधा ने बताया कि जूरी को 11 श्रेणियों में पुरस्कारों के लिए 1,248 नामांकन प्राप्त हुए। पुरस्कार 14 जून को प्रदान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने पिछले साल घोषणा की थी कि तेलुगू सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए नंदी पुरस्कार का आयोजन फिर से किया जाएगा और इसका नाम बदलकर क्रांतिकारी कवि और गीतकार गुम्मादी विट्ठल राव उर्फ गदर के नाम पर रखा जाएगा, जिनका 2023 में निधन हो गया था।

Advertisment
Advertisment
Advertisment