Advertisment

Birthday: बेटे रेहान के 19वें बर्थडे पर ऋतिक रोशन ने लिखा नोट, ‘मेरी नजर में तुम अहम सफलताएं या गलतियां नहीं ’

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने शनिवार को अपने बेटे रिहान के 19 साल पूरे होने पर एक प्यारा सा नोट लिखा है। उन्होंने कहा कि कोई भी सफलता और गलतियों से उनका महत्व कम नहीं हो सकता।

author-image
YBN News
HrithikRoshanHrehaan

HrithikRoshanHrehaan Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने शनिवार को अपने बेटे रिहान के 19 साल पूरे होने पर एक प्यारा सा नोट लिखा है। उन्होंने कहा कि कोई भी सफलता और गलतियों से उनका महत्व कम नहीं हो सकता। 

यह भी पढ़ें:  Bollywood Actor Aamir Khan ने क्यों कहा, सलमान खान को 'पसलियां तोड़ने' की आदत है 

रेहान एक दिलचस्प इंसान

ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर रेहान की एक तस्वीर पोस्ट की। सुजैन खान और ऋतिक की पहली संतान रेहान का जन्म 2006 में हुआ था।

उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, "मैं तुमसे प्यार करता हूं, इसलिए नहीं कि तुम इतने अद्भुत हो, जो कि तुम हर तरह से हो, बल्कि इसलिए कि तुम अस्तित्व में हो। मैंने अपने जीवन में कई लोगों से मुलाकात की है। मैं तुमसे ज्यादा दिलचस्प इंसान से कभी नहीं मिला।"

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, "मेरे बेटे, जैसे-जैसे तुम वास्तविक दुनिया में अपना अगला कदम बढ़ाओगे, जान लो कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा जिसकी वजह से मेरा प्यार तुम्हारे लिए कम हो जाएगा। सफलता और गलतियों से मेरी नजर में तुम्हारा महत्व कम नहीं हो सकता।"

यह भी पढ़ें: Excellent Actress के अलावा अच्छी पेंटर भी हैं मुनमुन सेन, जैमिनी रॉय से सीखी थी चित्रकारी

19वें जन्मदिन की शुभकामनाएं

ऋतिक ने कहा, "तो आगे बढ़ो और पूरी तरह से त्याग, सहजता के साथ खुद को पहचानो, तुम्हारी गहराई तुम्हें बहुत दूर और ऊंचाई पर ले जाएगी। 19वें जन्मदिन की शुभकामनाएं रेहान।"

Advertisment

ऋतिक और सुजैन खान ने चार साल तक डेटिंग करने के बाद दिसंबर 2000 में शादी की थी। उन्होंने 2006 में अपने बड़े बेटे रेहान और 2008 में अपने छोटे बेटे रिधान का स्वागत किया। दंपति ने 2014 में अलग होने का फैसला किया, हालांकि, वे अब भी अच्छे दोस्त हैं और अपने बच्चों के साथ दिखते हैं।

यह भी पढ़ें: South Film Actress सामंथा रूथ प्रभु ने कहा, 'मेरे लिए सफलता का मतलब दायरों को तोड़ आगे बढ़ना'

सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त

ऋतिक के करियर की बात करें तो वे फिल्म 'कृष 4' के लिए डायरेक्टर बनने जा रहे हैं और इसके साथ ही अपने पिता राकेश रोशन से इस फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे। भारत की सबसे बड़ी सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त के डेवलपमेंट की पुष्टि राकेश रोशन ने की है, जिन्होंने फ्रेंचाइजी के पहले 3 भागों का निर्देशन किया है।

Advertisment

फिल्म को यश राज फिल्म्स और राकेश रोशन मिलकर बना रहे हैं। ऋतिक इस फिल्म में डायरेक्शन और एक्टिंग, दोनों करेंगे।

राकेश रोशन ने कहा था, "मैं कृष 4 के निर्देशन की कमान अपने बेटे ऋतिक रोशन को सौंप रहा हूं, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत से ही मेरे साथ इस फिल्म को जीया, महसूस किया और इसके सपने देखे हैं। ऋतिक के पास कृष के सफर को अगले दशकों तक दर्शकों के साथ आगे ले जाने का एक स्पष्ट विजन है।"

फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाली है।

यह भी पढ़ें:'अब प्रहार होगा...' ‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर आउट, फौजी बन दहाड़े Actor Emraan Hashmi


Advertisment
Advertisment