/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/sanvikaactres-2025-07-10-11-52-11.jpg)
Sanvikaactres Photograph: (IANS)
मुंबई, आईएएनएस।अभिनेत्री संविका सुपरहिट स्ट्रीमिंग सीरीज 'पंचायत' में अपने काम को लेकर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया से खुश हैं। अभिनेत्री ने शो को लेकर काफी बातें साझा कीं। अभिनेत्री ने शो का चौथा सीजन रिलीज होने के बाद समाचार एजेंसी से बात की। उन्होंने बताया कि वह हमेशा शो के लेखक और निर्माता से अपने किरदार को ज्यादा प्रमुख बनाने का अनुरोध करती हैं।
सुपरहिट स्ट्रीमिंग सीरीज 'पंचायत'
उन्होंने कहा, "मेरी उनसे हर बार एक ही गुजारिश होती है कि 'सर आप प्लीज मेरे किरदार को थोड़ा और बढाएं', और यह मेरी गुजारिश उनसे पिछले दो सीजन से है। लेकिन समय के साथ निर्माता जानते थे कि कहानी को कैसे आगे ले जाना है। इसलिए, यह प्रगति बहुत धीरे-धीरे हुई है और मैं इससे खुश हूं, लेकिन फिर भी मैं हमेशा कहती हूं, 'सर, कृपया थोड़ा और'।"
शो की लोकप्रियता
इससे पहले, अभिनेत्री ने शो की लोकप्रियता और इसके वफादार प्रशंसकों के बारे में बात की थी। 'पंचायत' का पहला सीजन कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान रिलीज हुआ था, और इसने तुरंत ही उन दर्शकों की भावनाओं को छुआ जो अपने घरों में बंद थे। समय के साथ, यह शो एक कल्ट-फॉलोइंग बन गया है और भारत में प्राइम वीडियो के सबसे बड़े शोज में से एक है।
शो के पांचवें सीजन की वापसी तय
अभिनेत्री ने पहले कहा था, "हमें बहुत खुशी है कि ऐसा कुछ हुआ क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि 'पंचायत' को इतनी बड़ी सफलता मिलेगी क्योंकि यह एक बहुत ही साधारण शो है और जिस तरह के शो बन रहे थे, वे पूरी तरह से अलग थे।"उन्होंने कहा, "इसने अपनी एक पहचान बनाई है और लोगों ने इतना प्यार दिखाया है।"
'पंचायत' सीजन 4 प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है। शो ने अपने पांचवें सीजन के लिए भी वापसी तय कर ली है।