Advertisment

एक अभिनेता के तौर पर फिल्म 'रस' मैं पूरी तरह से खो गया : शिशिर शर्मा

'राजी', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'दंगल' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर कलाकार शिशिर शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'रस' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अभिनेता ने बताया कि कैसे इस फिल्म ने उन्हें एक अभिनेता के तौर पर आकर्षित किया। 

author-image
YBN News
ShishirSharma

ShishirSharma Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। 'राजी', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'दंगल' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर कलाकार शिशिर शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'रस' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अभिनेता ने बताया कि कैसे इस फिल्म ने उन्हें एक अभिनेता के तौर पर आकर्षित किया। 

अपकमिंग फिल्म 'रस' का ट्रेलर रिलीज

फिल्म 'रस' में शिशिर शर्मा एक शेफ अनंत नायर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर एक ऐसी दुनिया की झलक दिखाता है जहां खाना स्वाद से कहीं बढ़कर होता है। यह अपने आप में एक दर्शन है, एक भावना और एक गहरी निजी यात्रा है।

फिल्म के किरदार अपने अभिनय

अभिनेता ने फिल्म 'रस' के बारे में बात करते हुए बताया, "रस एक ऐसी फिल्म है जिसका अनुभव दर्शकों को जरूर करना चाहिए। यह एक ऐसी भावना है जो खाने की तरह से दर्शकों को परोसी जाती है। फिल्म के किरदार अपने अभिनय में डूबे मिलते हैं। यह कुछ ऐसा है जिसका मैंने पहले कभी अनुभव नहीं किया।" उन्होंने 'रस' की तारीफ करते हुए बताया कि यह फिल्म देखना बहुत खास अनुभव होगा। कुछ ऐसा, जिसको वे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते हैं।

फिल्म देखना बहुत खास अनुभव

उन्होंने आगे कहा, "आपको फिल्म का अनुभव एक बार जरूर करना होगा। इसकी कहानी, डिजाइन, लेखन और अभिनय अपने आप में ही बेमिसाल है। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसको देखने के बाद आप लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे।"

Advertisment

फिल्म 'रस' के साथ अपने अनुभव पर बात करते हुए, शिशिर शर्मा ने कहा, "पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ते ही, 'रस' ने मुझे एक अभिनेता के तौर पर पूरी तरह से आकर्षित कर लिया था।" 

फिल्म 25 जुलाई को रिलीज

उन्होंने आगे कहा कि नए युवा निर्देशकों के साथ काम करना उनके लिए एक खास अनुभव था। युवा निर्देशक कहानी कहने में इतनी ताजगी लाते हैं कि आप 200 प्रतिशत से भी ज्यादा इसको करने के लिए राजी हो जाएंगे। 'रस' एक ऐसी फिल्म है, जहां आपको खुद को पूरी तरह से डुबो देना चाहिए और मैंने ऐसा ही किया!"

फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन अंगीथ जयराज और प्रीतिश जयराज ने किया है, जबकि इसकी कहानी रुतुजा पाटिल ने लिखी। इसमें ऋषि बिस्सा, विशिष्ट चावला और राजीव कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Advertisment
Advertisment