Advertisment

वेव्स को लेकर उत्साहित नजर आए जैकी भगनानी, बोले- इससे बड़ा मंच नहीं देखा

फिल्म निर्माता-अभिनेता जैकी भगनानी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में शामिल हुए। जैकी ने बताया कि देश में आयोजित इवेंट को लेकर वह उत्साहित हैं। उन्होंने इससे बड़ा मंच नहीं देखा।  

author-image
YBN News
JackieBhagnani

JackieBhagnani Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। फिल्म निर्माता-अभिनेता जैकी भगनानी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में शामिल हुए। जैकी ने बताया कि देश में आयोजित इवेंट को लेकर वह उत्साहित हैं। उन्होंने इससे बड़ा मंच नहीं देखा।  

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट

वेव्स में पहुंचे जैकी भगनानी ने बताया, “मैं वेव्स समिट में शामिल होने के लिए आया हूं और इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। प्रधानमंत्री की यह पहल शानदार है। मैं इसके लिए भारत सरकार को सैल्यूट करता हूं। मैंने इससे बड़ा मंच नहीं देखा।''

उन्होंने आगे कहा, “मुझे इसका हिस्सा बनने पर गर्व है। इससे मनोरंजन इंडस्ट्री को ताकत मिलेगी। इससे क्रिएटर्स को भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। आप सभी का सपोर्ट मिलेगा तो बॉलीवुड ग्लोबल लेवल पर पहुंचेगा।"

बॉलीवुड ग्लोबल लेवल

वेव्स में शामिल हुए रेमो डिसूजा ने वेव्स को एक शानदार पहल बताते हुए कहा कि यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 1 से 5 मई तक आयोजित वेव्स के दूसरे दिन इवेंट में पहुंचे रेमो ने बताया कि वह उत्साहित हैं और यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 

Advertisment

उन्होंने कहा, “वेव्स एक शानदार पहल है। देश और कलाकारों के लिए यह बहुत मायने रखता है। हमारी शॉर्ट फिल्म ‘जहान’ का प्रीमियर भी इस इवेंट में होगा। फिल्म निर्माताओं, कलाकारों के साथ ही दर्शकों के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है।”

शॉर्ट फिल्म ‘जहान’ का प्रीमियर

इवेंट में अभिनेता अपारशक्ति खुरानाभी पहुंचे। उन्होंने कहा, “वेव्स में शामिल होकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैं देशवासियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद देने के साथ ही धन्यवाद भी देता हूं। कलाकार और दर्शक दोनों के लिए वेव्स शानदार है। इस मंच से सभी को मजबूती मिलेगी। कलाकार और सरकार को साथ मिलकर काम करना चाहिए, जिससे सभी को फायदा मिलता है।”

यहां पहुंचे नागार्जुन का मानना है कि ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ऐसे समिट की बहुत जरूरत है। वहीं, अभिनेता अनुपम खेर ने वेव्स को ‘शानदार’ और ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इस इस ऐतिहासिक समिट का आयोजन मुंबई में चल रहा है, जिसमें 100 से भी ज्यादा देश शामिल हो रहे हैं। आज तरक्की कर, आगे बढ़ने का समय है।

Advertisment
Advertisment