Advertisment

कमल हासन का बड़ा फैसला, फिल्म 'ठग लाइफ' के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स बेचे

अभिनेता, निर्माता और राजनीतिज्ञ कमल हासन ने अपनी आने वाली फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बताया है कि वह फिल्म के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स बेच रहे हैं और फिल्म का वितरण वह खुद ही करेंगे।

author-image
YBN News
kamalhasan

kamalhasan Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चेन्नई, आईएएनएस। अभिनेता, निर्माता और राजनीतिज्ञकमल हासनने अपनी आने वाली फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बताया है कि वह फिल्म के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स बेच रहे हैं और फिल्म का वितरण वह खुद ही करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। कमल हासन को भरोसा है कि दर्शक उनका साथ देंगे। 

फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर बड़ा फैसला

हाल ही में 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च इवेंट में कमल हासन ने कहा, ''मैं यहां 'ठग लाइफ' बेचने नहीं, बल्कि अच्छा सिनेमा बेचने आया हूं। मुझे भरोसा है कि आप इसे जरूर स्वीकार करेंगे।'' उन्होंने दर्शकों पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे उनका साथ जरूर देंगे।

कमल हासन ने कहा, ''मैं आपको बताता हूं कि मुझे अपनी फिल्म पर कितना भरोसा है। बाकी निर्माता यह न समझें कि मैं उन्हें चुनौती दे रहा हूं, ऐसा बिलकुल नहीं है। इस फिल्म के सिर्फ सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स ही बेचे गए हैं। बाकी सब हम खुद ही संभाल रहे हैं। और हम ये सब कुछ कर रहे हैं ताकि मणिरत्नम जी को कोई नुकसान न हो।''

हमारी खेती सिनेमा की खेती

उन्होंने आगे कहा, ''सोचिए, हमें अपनी फिल्म पर कितना भरोसा है कि हम खुद ही इसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं। हमें बिजनेस की थोड़ी बहुत समझ है। हमने आप पर भरोसा करके एक अच्छी फिल्म बनाई है और उसमें पैसा लगाया है। जैसे किसान खेत जोतता है, खाद डालता है, ठीक वैसे ही हमने भी मेहनत की है। किसान को इसके अलावा कुछ नहीं आता, वैसे ही हमें सिनेमा बनाना आता है। हमारी खेती सिनेमा की खेती है।''

'ठग लाइफ' 5 जून को होगी रिलीज

Advertisment

हासन ने कहा, ''मैं नहीं चाहता कि सिनेमा में भी सिर्फ कॉरपोरेट का साया हो, इसलिए मुझे मणिरत्नम जैसे साथियों का समर्थन चाहिए। अगर आप इस फिल्म का साथ देंगे, तो मुझे और अच्छी फिल्में बनाने का हौसला मिलेगा।''

'ठग लाइफ' फिल्म में कमल 'रंगाराया शक्तिवेल नायकर' नामक किरदार को निभाते दिखेंगे। फिल्म में त्रिशा कृष्णन, सिलंबरासन टीआर, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, अभिरामी और जोजू जॉर्ज जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

'ठग लाइफ' 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment