Advertisment

कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के क्रोएशिया शेड्यूल की शूटिंग पूरी की

फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे है। इसका निर्माण करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शन्स' के बैनर तले किया जा रहा है। यह फिल्म 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 

author-image
Mukesh Pandit
Kartik Aryan movie
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिकआर्यन ने अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के क्रोएशिया शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। आर्यन के साथ अनन्या पांडे इस फिल्म में अभिनय कर रही है। फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे है। इसका निर्माण करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शन्स' के बैनर तले किया जा रहा है। यह फिल्म 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 

इंस्टाग्राम हैंडल पर यह जानकारी साझा की

आर्यन ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह जानकारी साझा की। अभिनेता ने जहाज यात्रा की खुद की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए क्रोएशिया के उन स्थलों के नाम बताए, जहां फिल्म की शूटिंग हुई। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “स्प्लिट, विस, हवार, ब्राक, बोल, सुपेतार, डबरोवनिक और जाग्रेब, इस तरह एक महीने से अधिक लंबे और रोमांचक क्रोएशियाई शेड्यूल की शूटिंग पूरी हुई।” 

यह फिल्म आर्यन और अनन्या को एक बार फिर एक साथ ला रही है, जिन्होंने इससे पहले फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में साथ काम किया था। ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के अलावा, आर्यन निर्देशक अनुराग बसु की आगामी फिल्म में श्रीलीला के साथ भी नजर आएंगे। 

फिल्म की कहानी फिलहाल गोपनीय

फिल्म की कहानी और अन्य विवरण फिलहाल गोपनीय रखे गए हैं, लेकिन यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसे 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है। कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में अनन्या पांडे को मुख्य भूमिका में कास्ट किया गया है। 

Advertisment

यह जोड़ी पहले भी “पति पत्नी और वो” में साथ नजर आ चुकी है, और अब दर्शकों को एक बार फिर उनकी जोड़ी देखने का अवसर मिलेगा। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, इस फिल्म का निर्देशन समीर विदवान कर रहे हैं। प्रोडक्शन बैनर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी शूटिंग की घोषणा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “सात समंदर पार हम @TheAaryanKartik + उनके नए लुक के पीछे-पीछे आ ही गए!  top bollywood horror movies | top bollywood movies | latest Bollywood news | bollywood updates | bollywood updates news not present in content




Kartik Aaryan, Bollywood filming, Croatia movie shoot, Film production, Entertainment news, Actor update

bollywood updates news bollywood updates latest Bollywood news top bollywood movies top bollywood horror movies Bollywood
Advertisment
Advertisment