Advertisment

करण जौहर के साथ रिश्ते पर Kartik Aryan ने किया रिएक्ट, बोले- ये ‘लव-हेट बॉन्ड’ है

कार्तिक आर्यन काफी लंबे समय बात अपने और करण जौहर के रिश्ते पर बोलते नजर आए हैं। एक्टर का कहना है कि, उनका और करण जौहर का लव-हेट वाला बॉन्ड है। हाल ही, में हुए इवेंट में जब एक्टर को उनकी और करण जौहर की साथ की तस्वीर दिखाई गई।

author-image
Ojaswi Tripathi
kartik

kartik Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

Advertisment

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन के पीछे हर लड़की दिवानी बनी फिरती हैं। कार्तिक की फैन फॉलोइंग की चर्चा पूरा फिल्म इंडस्ट्री में की जाती है। इतनी ही नहीं, एक्टर की मूवी का उनके चाहने वालों को काफी इंतजार रहता है और उनके फिल्मों की काफी लोग सराहना भी करते देखे जाते हैं। खबर आई थी कि, एक्टर कार्तिक आर्यन करण जौहर की आने वाली फिल्म दोस्ताना-2 में नजर आएंगे लेकिन किसी वजह से करण ने एक्टर को फिल्म से बाहर कर दिया था, जिस पर उन्होंने कभी कोई बयान नहीं दिया था।

कार्तिक ने करण के साथ रिश्ते पर किया रिएक्ट

वहीं, एक्टर काफी लंबे समय के बाद इस बात पर बोलते नजर आए हैं कि उनका और करण जौहर का लव-हेट वाला बॉन्ड है। हाल ही, में हुए इवेंट में जब एक्टर को उनकी और करण जौहर की साथ की तस्वीर दिखाई गई, जिसमें करण-कार्तिक का कान खींचते नजर आ रहे थें।

Advertisment

यह भी पढ़ें: कैसे हो रही हॉस्पिटल में Saif Ali Khan की देखभाल, Kareena Kapoor ने पुलिस को क्या बताया, जानें फुल अपडेट

तो उन्होंने हंसना शुरू कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि-इस पर क्या बोलूं? मुझे लगता है ये प्यार और नफरत का रिश्ता है, ये फोटो बहुत अच्छे से इसे दर्शाती है।’यह तस्वीर तब ली गई थी, जब उन्होंने ‘दोस्ताना 2’ पर काम शुरू किया था। एक्टर ने कहा, ‘यह मोमेंट तब का है, जब हमने अपनी पहली फिल्म, जो हमारी बननी थी, वो साइन की थी। ये तब का मोमेंट है। मुझे लगता है कि उन्हें पता था कि मैं… इसलिए उन्होंने पहले ही तस्वीर ले ली थी।’

करण जौहर के साथ फिल्म में कर रहे हैं कार्तिक

Advertisment

करण जौहर के साथ अपने रिश्ते का खुलासा करने के बाद उन्होंने ये भी बताया कि वो अब उनके साथ एक फिल्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मैं अब उनके साथ एक फिल्म कर रहा हूं, जिसका नाम ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ है। कार्तिक ने आगे बताया कि- हम साथ में काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म तो होगी। ये फिल्म मैं पूरी तरह करूंगा और वो भी पूरी तरह करेंगे।’ एक्टर की ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है जो 2026 में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment