/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/karantacker-2025-07-08-17-00-18.jpg)
KaranTacker Photograph: (IANS)
मुंबई,आईएएनएस। टीवी, फिल्म और ओटीटीजैसे अलग-अलग माध्यमों में काम करने वाले करण का मानना है कि उनकी वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' के बाद इंडस्ट्री में उनकी पहचान बदल गई है। हालांकि, इस सफलता के बाद भी वह एक अभिनेता के रूप में और बेहतर करना चाहते हैं।
इंडस्ट्री में उनकी पहचान बदल गई
करण टैकर का मानना है कि 'खाकी: द बिहार चैप्टर' ने उनकी छवि को मजबूत किया है, लेकिन वह अभी और बेहतर करने के लिए उत्साहित हैं। उनका यह भी मानना है कि वह अभी तक 'सफलता' के शिखर पर नहीं पहुंचे हैं।
हर नया प्रोजेक्ट चुनौतीपूर्ण और रोमांचक
समाचार एजेंसी से बातचीत में करण ने बताया, "मुझे अभी भी नहीं लगता कि मैंने सफलता हासिल कर ली है। एक अभिनेता का लक्ष्य हमेशा अपने पिछले काम से बेहतर करना होता है। बेहतर करने की यह यात्रा चुनौतीपूर्ण है। हर नया प्रोजेक्ट चुनौतीपूर्ण और रोमांचक होना चाहिए, यही असली मेहनत है।"
एक अभिनेता के लिए बहुत बड़ी बात
करण ने यह भी बताया कि 'खाकी: द बिहार चैप्टर' के बाद इंडस्ट्री में उनकी स्वीकार्यता बढ़ी है। उन्होंने बताया, "मुझे नहीं लगता कि कोई एक प्रोजेक्ट ने मुझे यह अहसास दिलाया कि मैंने सब कुछ हासिल कर लिया। लेकिन 'खाकी' के बाद इंडस्ट्री मुझे अलग नजरिए से देखती है। अब मेरे पास यह विकल्प है कि मैं अपने समय और पसंद के हिसाब से काम चुन सकूं। यह एक अभिनेता के लिए बहुत बड़ी बात है।"
स्टारडम की बदलती परिभाषा
करण ने स्टारडम की बदलती परिभाषा पर भी बात की। उन्होंने कहा, "आज लोग हर पल सोशल मीडिया, विज्ञापनों और लाइव परफॉर्मेंस के जरिए स्टार्स के बारे में सब कुछ जानते हैं। पहले स्टार्स में एक रहस्य हुआ करता था, जो अब कम हो गया है। आज का स्टार वही है जो हर जगह मौजूद है और लोग उसे हर माध्यम से देखते हैं।"
अभिनय करियर की शुरुआत
करण टैकर ने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2008 में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में एक छोटे से किरदार से की थी। इसके बाद वह शो 'लव ने मिला दी जोड़ी' से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किए, जिसमें वह मुख्य भूमिका में थे।
करण 'रंग बदलती ओढ़नी', 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'झलक दिखला जा' (सीजन 7) और सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' में नजर आए। करण जल्द ही अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में नजर आएंगे।